Samsung Galaxy S25 Ultra को लेकर आया सबसे बड़ा लीक, देखें लॉन्च डेट, प्राइस, डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी की डिटेल्स
Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन को 22 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है।
हो सकता है कि सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा को Samsung Galaxy S24 Ultra के प्राइस में ही लॉन्च किया जाए।
सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा को Snapdragon 8 Elite स्मार्टफोन होने वाला है।
Flagship स्मार्टफोन्स का लॉन्च अब शुरू हो गया है, अभी हाल ही में हमने देखा है कि iQOO 13 के अलावा Realme GT 7 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसके अलावा अब देखने वाले है कि OnePlus 13 और Vivo X200 Pro को भी जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि, इसके बाद Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया जाने वाला है। इस सीरीज में तीन मॉडल हो सकते हैं, सैमसंग फोन सीरीज में Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra होने वाले हैं।
हालांकि, यहाँ हम केवल और केवल Samsung Galaxy S25 Ultra के बारे में ही बात करने वाले हैं, आइए जानते है कि इस फोन को लेकर इंटरनेट पर क्या सामने आ रहा है। यहाँ हम, सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा के प्राइस, लॉन्च डेट, और मुख्य स्पेक्स पर एक नजर डालने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: सिगरेट की तरह ही स्मार्टफोन में लगेगा हेल्थ “Warning” वाला लेबल, देखें क्यों और कहा उठाया जा रहा ये बड़ा कदम
Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और प्राइस
Samsung ने अभी तक आधिकारिक तौर पर सैमसंग गैलक्सी S25 सीरीज को लेकर कुछ नहीं कहा है। हालांकि, अगर रुमर्स आदि को देखा जाये तो इस फोन को यानि सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा को 22 जनवरी को लॉन्च किया जाने वाला है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन का प्राइस Samsung Galaxy S24 Ultra से काफी मेल कहा सकता है। सैमसंग के इस फोन को भारत में 1,29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
Samsung Galaxy S25 Ultra के स्पेक्स और फीचर
Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में एक फ्लैट फ्रेम मिल सकता है। इसके अलावा फोन में एक 6.9-इंच की AMOLED डिस्प्ले होने वाली है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आएगी। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर भी होने वाला है। इतना ही नहीं, फोन में आपको 12GB तक की रैम और 1TB स्टॉरिज मिल सकती है।
Samsung ने पहले ही OneUI 7 के बीटा वर्जन का रोलआउट शुरू कर दिया है। इसे देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि यह फोन Android 15 पर आधारित OneUI 7 की स्किन होने वाली है।
Photography के लिए इस फोन में आपको एक 200MP का मेन कैमरा मिलता है, फोन में एक 50MP का पेरिस्कोप टेलेफोटो लेंस भी मिलने वाला है, इसके अलावा फोन में आपको एक 10MP का टेलीफोटो लेंस भी दिया जाएगा, फोन में एक 50Mp का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलेगा।
आखिर में, Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी होने वाली है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile