Samsung Galaxy S25 Ultra की लॉन्च डेट और प्राइस लीक, लॉन्च से पहले ही जान लें क्या खरीदने लायक होगा फोन

Samsung Galaxy S25 Ultra की लॉन्च डेट और प्राइस लीक, लॉन्च से पहले ही जान लें क्या खरीदने लायक होगा फोन
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन को 22 जनवरी, 2025 को लॉन्च किया जाने वाला है।

सैमसंग के इस फोन में 6.9-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है, इसके अलावा इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर होगा।

सैमसंग का फोन 200MP मेन कैमरा से लैस होने वाला है, इसके अलावा इसमें 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी होने वाला है।

सैमसंग अगले महीने फ्लैगशिप गैलेक्सी S25 सीरीज लॉन्च कर सकता है। यह सैमसंग फोन परफॉरमेंस, डिस्प्ले, कैमरा और अन्य फीचर्स में अपग्रेड्स के साथ आने वाला है। गैलेक्सी S25 सीरीज में गैलेक्सी S25, S25 प्लस और S25 अल्ट्रा स्मार्टफोन्स को पेश किया जा सकता है। हालांकि, अफवाहों के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट में गैलेक्सी S25 स्लिम भी पेश कर सकता है। हालांकि, हमेशा की तरह, फोकस गैलेक्सी S25 अल्ट्रा पर ही रह सकता है।

हर साल सबसे ज्यादा चर्चा कंपनी के अल्ट्रा फोन की ही होती है। यहां हम गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के बारे में जो कुछ लीक आदि से जानते हैं और अंदाजा लगा सकते हैं, उन सभी चीजों के बारे में हम आपको यहाँ बताने वाले हैं, जैसे सैमसंग फोन का प्राइस क्या हो सकता है, इस फोन की लॉन्च डेट क्या है, इसके अलावा इसमें कौन से स्पेक्स मिल सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा लॉन्च डेट

लीक्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज 22 जनवरी 2025 को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, सैमसंग ने अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है।

यह भी पढ़ें: Apple iPhone SE 4: जल्द आ सकता है Apple का ये छोटू iPhone, ये 5 अपग्रेड इसे बना देने वाले हैं दमदार

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की अनुमानित कीमत

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को ₹1,29,900 की कीमत पर लॉन्च कर सकता है, जो गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के आसपास की ही कीमत है। हालांकि, यदि रिपोर्ट्स सही हुई तो सैमसंग डिवाइस की कीमत को थोड़ा बढ़ाई जा सकती है। ऐसा इसलिए हो सकता है, क्योंकि इस फोन में काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है। असल कीमत के लिए फोन के लॉन्च का इंतज़ार करना ही सही रहने वाला है।

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा स्पेसिफिकेशन्स और संभावित फीचर

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में 6.9-इंच का AMOLED पैनल हो सकता है, यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फोन में रखी जा सकती है। यह डिवाइस क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा इसमें 16GB तक की रैम हो सकती है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी भी होने की संभावना है, यह बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी। यह डिवाइस Android 15 आधारित OneUI 7 पर चलेगा, इसके अलावा बताते चलें कि इसमें आपको स्पेशल GalaxyAI फीचर्स भी मिल सकते हैं।

कैमरा की बात करें तो सैमसंग 200MP के मेन कैमरा के साथ अपने फोन को लॉन्च कर सकता है, इसके अलावा इसमें एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 50MP का टेलीफोटो लेंस 5x ज़ूम के साथ और 10MP का टेलीफोटो लेंस 3x ज़ूम के साथ दिया जा सकता है। हाल ही में आई लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा फ्री Gemini Advanced सब्सक्रिप्शन, गोरिल्ला ग्लास आर्मर प्रोटेक्शन आदि को भी फोन के साथ दे सकता है।

यह भी पढ़ें: 2025 में अपना दमखम दिखाएंगे ये वाले अल्ट्रा स्मार्टफोन, इनपर टिकी है सबकी नजर, लॉन्च से पहले ही देख लें फीचर

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo