Samsung Galaxy S25 Ultra भारत में और अन्य देशों में Galaxy S25 और S25+ के साथ 22 जनवरी को Galaxy Unpacked 2025 इवेंट में लॉन्च होगा। यह फ्लैगशिप डिवाइस पहले ही सभी टेक के शौकीनों के लिए एक हॉट टॉपिक बना हुआ है और इंटरनेट पर ढेरों लीक्स और अफवाहें सामने आ रही हैं, जिनमें इसके स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और अन्य डिटेल्स शामिल हैं। अब, लॉन्च से पहले लेटेस्ट लीक में एक टिप्सटर Ishan Agarwal ने अपने X हैंडल के जरिए इस अपकमिंग सीरीज की संभावित सेल डेट, कलर्स और स्टोरेज वैरिएंट्स का खुलासा कर दिया है।
टिप्सटर के मुताबिक, गैलेक्सी S25 अल्ट्रा टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर ब्लू, टाइटेनियम पिंक गोल्ड, टाइटेनियम व्हाइट सिल्वर, टाइटेनियम जेड ग्रीन और टाइटेनियम जेट ब्लैक समेत कई कलर ऑप्शंस में लॉन्च होगा। यह ध्यान देने वाली बात है कि कंपनी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अब तक रंगों की पुष्टि नहीं की है।
वैरिएंट्स की बात करें तो टिप्सटर का यह दावा है कि यह डिवाइस तीन अलग-अलग स्टोरेज वैरिएंट्स में लॉन्च होगा जिनमें 256GB, 512GB और 1TB शामिल होंगे। इतना ही नहीं, टिप्सटर यह भी बताया कि सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज की डिलीवरी भारत में 3 फरवरी के आसपास शुरू होंगी और इसके लिए सेल्स 9 फरवरी तक शुरू होंगी।
इसके अलावा, टिप्सटर ने गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25+ मॉडल्स और इनके रंगों के बारे में भी जानकारी का खुलासा किया। ये दोनों डिवाइसेज़ 256GB और 512GB स्टोरेज के साथ आएंगे। कलर ऑप्शंस के मामले में ये डिवाइसेज़ ब्लू ब्लैक, सिल्वर शैडो, पिंक गोल्ड, कोरल रेड, मिनट, नेवी या आइसी ब्लू में आएंगे।
इसी बीच, गैलेक्सी S25 अल्ट्रा एक नए डिजाइन में आने की उम्मीद है जिसमें पहले से ज्यादा कर्वी फॉर्म फैक्टर होगा। इसी के साथ, यह जानकारी पहले ही जानकारी सामने आ चुकी है कि यह डिवाइस नए स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट और एक नए 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर से लैस होगा। लेटेस्ट लीक के मुताबिक, इसके अन्य स्पेसिफिकेशन्स गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के जैसे होने की उम्मीद है। हालांकि, विस्तृत जानकारी के लिए हमें आधिकारिक घोषणा तक का इंतज़ार करना होगा।
इससे पहले ही एक नई यूरोपीय लिस्टिंग का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट के अनुसार, इन तीनों स्मार्टफोन्स की संभावित कीमतें भी ऑनलाइन आ गई हैं। लिस्टिंग के अनुसार गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की कीमत 1557 यूरो होगी, जो कि लगभग 1,38,000 रुपए होते हैं, और यह सबसे हाई-एंड 1TB वैरिएंट के लिए 1930 यूरो तक जाएगी, जो लगभग 1,70,000 रुपए होते हैं।
वहीं दूसरी ओर, बात करें Galaxy S25 की तो इसकी कीमत बेस 128GB वैरिएंट के लिए 964 यूरो (लगभग 85,000 रुपए) से शुरू हो सकती है। इसके हाई-एंड 256GB और 512GB मॉडल्स क्रमश: 1026 यूरो और 1151 यूरो में आ सकते हैं, जो भारत में लगभग 91,000 रुपए और 1,01,000 रुपए होते हैं।
इसके अलावा Galaxy S25+ की कीमत 256GB वर्जन के लिए 1235 यूरो (लगभग 1,09,000 रुपए) और 512GB मॉडल के लिए 1359 यूरो (लगभग, 1,20,000 रुपए) हो सकती है।
ये डिवाइसेज़ प्री-रिजर्वेशन के लिए पहले से ही उपलब्ध हैं। ग्राहक इन्हें 1,999 रुपए का टोकन अमाउन्ट देकर प्री-बुक कर सकते हैं। इसके बाद वे 50000 रुपए के एक्सक्लूसिव बेनेफिट्स, एक्सक्लूसिव कलर्स और एक्सचेंज डिवाइसेज़ की बेस वैल्यू को क्लेम कर सकते हैं।