Samsung Galaxy S25 Ultra पर 26000 रुपए से ज्यादा का फ्लैट डिस्काउंट, धड़ाधड़ हो रही बुकिंग

Updated on 18-Mar-2025
HIGHLIGHTS

Galaxy S25 Ultra 5G अभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर भारी डिस्काउंट पर उपलब्ध है।

इसे 26,099 रुपए का तगड़ा प्राइस कट मिला है।

फोटोग्राफी के लिए Galaxy S25 Ultra एक 200MP का प्राइमरी कैमरा ऑफर करता है।

Samsung का लेटेस्ट फ्लैगशिप, Galaxy S25 Ultra 5G, अभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर भारी डिस्काउंट पर उपलब्ध है, जो उन लोगों के लिए एक सुनहरी डील है जो अपग्रेड करने की सोच रहे हैं। यह स्मार्टफोन 1,29,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ था, लेकिन अब इसे 26,099 रुपए का तगड़ा प्राइस कट मिला है। प्रीमियम टाइटेनियम बॉडी, पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट और एडवांस्ड कैमरा सिस्टम के साथ आने वाले इस हैंडसेट यह डील आपको बिल्कुल भी नजर अंदाज नहीं करनी चाहिए। आइए इस डिवाइस के ऑफर्स और प्रमुख फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।

Samsung Galaxy S25 Ultra पर ताबड़तोड़ छूट

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा (12GB रैम + 256GB स्टोरेज, टाइटेनियम ब्लू) वर्तमान में अमेज़न पर 1,05,400 रुपए की कीमत पर लिस्टेड है। हालांकि, कुछ चुनिंदा बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके ग्राहक 1500 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं, जिससे फोन की कीमत घटकर 1,03,900 रुपए हो जाएगी। इसका मतलब है इसकी असली कीमत पर कुल 26,099 रुपए का सीधा डिस्काउंट आपको आसानी से मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च हो रहा Infinix का Note 50 Pro Plus स्मार्टफोन, मिलेगा JBL Audio और 50MP का पेरिस्कोप कैमरा

जो लोग अपने पुराने डिवाइस को ट्रेड-इन करने की सोच रहे हैं, उनके लिए अमेज़न एक आकर्षक एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रहा है। अगर आप अच्छी कंडीशन पर एक Samsung Galaxy S23 Ultra को एक्सचेंज करते हैं, तो आपको 34000 रुपए तक की छूट मिल सकती है, जिससे फोन का फाइनल प्राइस केवल 68,900 रुपए रह जाएगी। इन ऑफर्स के साथ अमेज़न ने गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को बेहद ही किफायती बना दिया है।

Samsung Galaxy S25 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा एक टाइटेनियम फ्रेम के साथ बना है, जो इसे एक प्रीमियम लुक और एन्हांस्ड ड्यूरेबिलिटी देता है। इसमें एक 6.9-इंच की बड़ी डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस देती है। इसे गोरिल्ला ग्लास आर्मर 2 की सुरक्षा दी गई है।

यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस है, जो टॉप-नॉच परफॉर्मेंस देता है। सैमसंग ने इसमें गैलेक्सी AI फीचर्स जैसे लाइव ट्रांसलेट और सर्कल टू सर्च भी इंटीग्रेट किए हैं। यह डिवाइस One UI 7 पर चलता है जो Android 15 पर आधारित है। कंपनी इसके साथ 7 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स का वादा करती है।

फोटोग्राफी के लिए Galaxy S25 Ultra एक 200MP का प्राइमरी कैमरा, 10MP 3x टेलीफ़ोटो लेंस, 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 50MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस और एक 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर ऑफर करता है। डिवाइस एक 5000mAh बैटरी पर चलता है जो 45W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: झिंझोड़ कर रख देगा एक एक एपिसोड, ‘अनूप सोनी’ फिर सुनाएंगे क्राइम के किस्से, हर सोमवार देखने को मिलेगी एक नई कहानी, देखें ‘क्राइम पेट्रोल’ का नया अड्डा

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :