केवल 2 हजार में बुक हो रहा Samsung Galaxy S25 Ultra, साथ मिलेगा 5,000 रुपये का फायदा, देखें डील
Samsung Galaxy Unpacked Launch Event: Samsung के इस लॉन्च इवेंट का इंतजार फैन्स को काफी समय से है. इस लॉन्च इवेंट में Galaxy S25 Series को Samsung पेश करेगा. कंपनी इस फ्लैगशिप फोन के साथ OneUI 7 को भी ऑफिशियली जारी करेगी. इस लॉन्च इवेंट के दौरान कई फोन पेश किए जाएंगे.
22 जनवरी को होने वाले लॉन्च इवेंट से पहले ही कंपनी ने इन डिवाइस को प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध करवा दिया है. बायर्स केवल 2 हजार रुपये के मामूली भुगतान पर अपने Samsung Galaxy S25 Series के फोन को रिजर्व कर सकते हैं. फोन के ऑफिशियल लॉन्च के बाद अपनी खरीदारी पूरी कर सकते हैं. आपको बता दें यह 2000 रुपये का अमाउंट रिफंडेबल है.
5 हजार के मिलेंगे बेनिफिट्स
2000 रुपये के प्री-रिजर्वेशन पर कस्टमर्स को Samsung की ओर से 5 हजार रुपये के बेनिफिट्स दिए जाएंगे. इसके अलावा वे देशभर में ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के माध्यन से इन डिवाइस को सबसे पहले खरीद पाएंगे. सैमसंग की वेबसाइट के अनुसार, प्री-ऑर्डर करने वाले कस्टमर्स के पास लिमिटेड-एडिशन कलर वेरिएंट्स चुनने का ऑप्शन होगा. इसके अलावा उनके पास अलग-अलग रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन्स सेलेक्ट करने का ऑप्शन होगा.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग
Samsung Galaxy S25 Series में ये फोन हो सकते हैं लॉन्च
इसके अलावा कस्टमर्स को सबसे अच्छी वैल्यू पर उनके पुराने फोन को एक्सचेंज करने की भी डील दी जाएगी. आपको बता दें कि Samsung Galaxy S25 Series में कम से कम तीन मॉडल्स को शामिल किया जाएगा. इस सीरीज में Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra फोन लॉन्च हो सकते हैं. कई लीक के अनुसार, कंपनी इस सीरीज में Galaxy S25 Slim को भी पेश कर सकती है.
इस फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह सैमसंग का सबसे पतला फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो सकता है. लेकिन, इस फोन के Q2 2025 से पहले लॉन्च होने की संभावना लग नहीं रही है. अभी कंपनी ने अपने डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स की भी पूरी जानकारी नहीं दी है. फोन के कई फीचर्स के बारे में अभी लीक से ही जानकारी मिली है.
लेकिन, जिन यूजर्स को Samsung पर भरोसा है वे अपने नए डिवाइस को पहले ही 2000 रुपये देकर प्री-रिजर्व करके रख सकते हैं. इससे उन्हें सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन पर बेहतरीन डील मिल जाएगी. हालांकि, कंपनी ने कहा है कि अगर यूजर को फोन के स्पेसिफिकेशन्स पसंद नहीं आते हैं या वे अपना मन बदल लेते हैं तो वे टोकन अमाउंट का पूरा रिफंड पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: iPhone के Live Voicemail फीचर से परेशान? इस आसान तरीके से हो जाएगा बंद, कॉल का जवाब नहीं देने पर नहीं होगा एक्टिवेट
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile