लॉन्च से पहले ही Samsung Galaxy S25 Series की कीमत लीक, S25 Ultra का दाम सुन उड़ जाएंगे होश!

लॉन्च से पहले ही Samsung Galaxy S25 Series की कीमत लीक, S25 Ultra का दाम सुन उड़ जाएंगे होश!

Samsung का साल का सबसे बड़ा इवेंट 22 जनवरी को होने वाला है. इस इवेंट का नाम Samsung Galaxy Unpacked रखा गया है. इस इवेंट के दौरान कंपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन को लॉन्च करेगी. इस बार कंपनी Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि, इस लॉन्च इवेंट से पहले ही तीनों फोन की कीमतें लीक हो गई हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, लॉन्च इवेंट से पहले Samsung Galaxy S25 Series की यूरोपीय कीमतें लीक हुई हैं. हालांकि, भारतीय कीमत इससे काफी अलग रह सकती है. लेकिन, इससे फोन की कीमत का अंदाजा पहले ही लगाया जा सकता है. यानी आपको Samsung Galaxy S25 Series के फोन की कीमत का एक जनरल आइडिया मिल जाएगा.

Samsung Galaxy S25 Series की संभावित भारतीय कीमत

यूरोप की एक रिटेल लिस्टिंग के आधार पर, Samsung Galaxy S25 की कीमत बेस 128GB वैरिएंट के लिए 964 यूरो हो सकती है. भारत में यह कीमत लगभग 85,000 रुपये होती है. इसके 256GB और 512GB मॉडल की कीमत 1,026 यूरो और 1,151 यूरो हो सकती है. जो भारतीय रुपये में कन्वर्ट होकर लगभग 91,000 रुपये और 1,01,000 रुपये हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग

Samsung Galaxy S25+ की कीमत की बात करें तो 256GB वर्जन के लिए 1235 यूरो कीमत रखी जा सकती है. भारतीय रुपये यह लगभग 1,09,000 रुपये होता है. इसके 512GB मॉडल की कीमत 1,359 यूरो हो सकती है. यह भारत में लगभग 1,20,000 रुपये हो जाता है.

दूसरी ओर, Samsung Galaxy S25+ की कीमत 256GB वर्जन के लिए 1,235 यूरो (लगभग 1,09,000 रुपये) और 512GB मॉडल के लिए 1,359 यूरो (लगभग 1,20,000 रुपये) बताई जा रही है. इसके दूसरे वैरिएंट को लेकर जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, इसके अल्ट्रा मॉडल की कीमत भी रिपोर्ट में बताई गई है.

कितनी हो सकती है Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत?

Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत 1,557 यूरो से शुरू होती है. भारतीय रुपये में यह कीमत लगभग 1.38 लाख रुपये होती है. जबकि इसके 1TB वैरिएंट की कीमत 1930 यूरो तक जा सकती है. जिसकी कीमत भारत में 1.7 लाख रुपये हो सकती है. यूरोप में स्पॉट की गई रिटेल लिस्टिंग के अनुसार, Galaxy S25 लाइनअप के लिए कलर ऑप्शन और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन का भी पता चलता है.

लीक के अनुसार, Galaxy S25 के 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होने की उम्मीद है. जबकि Galaxy S25+ में 128GB स्टोरेज वैरिएंट नहीं दिया जा सकता है. Galaxy S25 Ultra 1TB तक स्टोरेज तक के साथ आ सकता है. एक और रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy S25 Ultra टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे और टाइटेनियम सिल्वर ब्लू कलर ऑप्शन के साथ आ सकता है.

यह भी पढ़ें: iPhone के Live Voicemail फीचर से परेशान? इस आसान तरीके से हो जाएगा बंद, कॉल का जवाब नहीं देने पर नहीं होगा एक्टिवेट

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo