Samsung Galaxy S25 Series का इंतजार फैन्स को बेसब्री से है. खासतौर पर पुरानी सीरीज हिट होने के बाद कंपनी भी Samsung Galaxy S25 Series को कई नए अपग्रेड्स के साथ पेश करने की तैयारी में है. इसके लॉन्च में ज्यादा टाइम नहीं रह गया है. अब एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Samsung Galaxy S25 Series की लॉन्च डेट लीक हो गई है.
हालांकि, लॉन्च डेट की ऑफिशियल जानकारी कंपनी ने शेयर नहीं की है. लेकिन इसको लेकर कई लीक सामने आ चुकी हैं. इसमें Samsung Galaxy S25 Series लॉन्च डेट की जानकारी दी गई है. भारत में भी एक ही समय इस फोन को कंपनी उतारेगी. इस फोन का मुकाबला Pixel 9 और iPhone 16 सीरीज से होगा.
साउथ कोरिया की रिपोर्ट की माने तो सैमसंग नई प्रीमियम सीरीज को साल 2025 के जनवरी में ही लॉन्च करने वाला है. कंपनी इस फोन को 22 जनवरी को लॉन्च कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो कंपनी नई प्रीमियम फोन सीरीज को जिस टाइमलाइन पर लॉन्च करती है उससे कुछ हफ्ते पहले ही इस फोन सीरीज को पेश कर देगी.
यह भी पढ़ें: BSNL ने मचा दिया धमाल! बिना नेटवर्क होगी कॉल, टावर के न रहने पर भी UPI पेमेंट, भारत में सर्विस लॉन्च
रिपोर्ट में Samsung Galaxy S25 Series की लॉन्च डेट को लेकर 22 और 23 जनवरी की डेट दी गई है. डेट इस बात पर निर्भर करती है कि किस देश में फोन को उतारा जाएगा. कई देशों में टाइम जोन के हिसाब से यह 22 जनवरी की डेटा होगी जबकि कई देशों में इसकी तारीख 23 जनवरी हो जाएगी. काफी संभावना जताई गई है कि भारत में इस फोन को 22 जनवरी को पेश किया जाएगा.
नई Galaxy S-सीरीज लाइनअप में Galaxy S25, S25 Plus और S25 Ultra को कंपनी पेश कर सकती है. हालांकि, कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी इसके साथ Galaxy S25 Slim मॉडल भी पेश कर सकती है. लेकिन, ऑफिशियल कन्फर्मेंशन का हमें इंतजार करना होगा.
इस प्रीमियम सीरीज को कंपनी समय से पहले लॉन्च करना चाह रही है. इसकी वजह भी रिपोर्ट में बताई गई है. रिपोर्ट के अनुसार, सबसे बड़ा कारण Android 15-बेस्ड One UI 7 वर्जन का पेश किया जाना हो सकता है. कंपनी नए प्रीमियम फोन को नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश करने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा Snapdragon 8 Elite चिपसेट भी एक वजह है. कंपनी उन चंद नामों मेम रहना चाहेगी जिन्होंने सबसे पहले Snapdragon 8 Elite के साथ फोन को उतारा है.
यह भी पढ़ें: भारी छूट के साथ मिल रहा Samsung Galaxy S24, लेने से पहले जरूर देख लें ये अल्टरनेटिव फोन