Samsung के इस प्रीमियम फोन को सस्ते में खरीदने का जबर मौका, बिना बैंक ऑफर और एक्सचेंज मिल रहा कौड़ियों के भाव

Samsung के इस प्रीमियम फोन को सस्ते में खरीदने का जबर मौका, बिना बैंक ऑफर और एक्सचेंज मिल रहा कौड़ियों के भाव
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन को इस समय आप 26000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Samsung के इस फोन में एक 6.8-इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की ब्राइटनेस से लैस है।

सैमसंग के इस फोन में एक 200MP का मेन कैमरा मिलता है, साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर भी मिलता है, फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी है।

सैमसंग अगले महीने गैलेक्सी S25 सीरीज लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुका है, फोन सीरीज को लेकर इंटरनेट पर बहुत सी जानकारी भी उपलब्ध हो चुकी है। हालांकि, इसके पहले ही गैलेक्सी S24 अल्ट्रा अमेज़न पर भारी छूट के साथ उपलब्ध हो गया है। गैलेक्सी एआई फीचर्स, पावरफुल कैमरा और दमदार चिपसेट से लैस यह स्मार्टफोन जनवरी में ₹1,29,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसे बिना किसी बैंक कार्ड का इस्तेमाल किए ₹96,000 से कम में खरीदा जा सकता है। आइए अब पूरी डील पर एक नजर डालते हैं कि आखिर यह फोन आपको किस प्राइस में मिलने वाला है।

इस समय Amazon पर सेल चल रही है, इस सेल के दौरान ही आप स्मार्टफोन्स पर भारी छूट प्राप्त कर सकते हैं, यहाँ आपको यह भी बता देते हैं कि किसी अन्य प्लेटफ़ॉर्म ने अपने दाम कम नहीं किए हैं। यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि सेल 2 जनवरी को यह सेल खत्म हो रही है, ऐसे में आपको इस सेल का लाभ अभी के अभी उठाना होगा, क्योंकि कुछ दिन में यह सेल खत्म हो रही है। आइए अब समझते हैं कि आखिर कैसे Samsung Galaxy S24 Ultra 5G की यह डील आपको मिलने वाली है, और असल में किस प्राइस में आप सैमसंग फोन को अपने घर ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M35 पर फाडू डिस्काउंट, 6000mAh की बैटरी और ट्रिपल कैमरा वाला फोन 15000 रुपये से कम में खरीद लें

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा कीमत में कटौती के बाद नई कीमत क्या है?

Amazon Sale के दौरान सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा 5G पर ₹26,000 से अधिक की छूट दी जा रही है। आमतौर पर ₹1,21,999 की कीमत पर उपलब्ध यह स्मार्टफोन अमेज़न सेल के दौरान विभिन्न कलर ऑप्शन में इस समाए केवल और केवल ₹95,350 में खरीदने के लिए उपलब्ध है। ग्राहक पुराने स्मार्टफोन पर ₹22,500 तक का एक्सचेंज ऑफर भी प्राप्त कर सकते हैं। खरीदार ₹4,623 से शुरू होने वाले ईएमआई ऑप्शन का भी चुनाव कर सकते हैं, जिसके बाद आप समझ सकते हैं कि सैमसंग फोन आपको किस प्राइस में मिल सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन्स कैसे हैं?

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 6.8-इंच का QHD+ AMOLED पैनल है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले को सुरक्षा प्रदान करने के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर ग्लास को रखा गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट और डेडिकेटेड वेपर चेंबर के साथ आता है। इसमें 12GB रैम और 1TB तक की स्टोरेज है।

इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। डिवाइस गैलेक्सी एआई फीचर्स को सपोर्ट करता है और आने वाले हफ्तों में OneUI 7 का अपडेट भी इस फोन को मिलने की उम्मीद है। Android 15 आधारित OneUI 7 अपडेट के बाद यह स्मार्टफोन छह अतिरिक्त OS अपडेट के लिए योग्य हो जाने वाला है। इसका मतलब है की आप लंबे समय के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 200MP का मेन सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ मिलता है। इसके अलावा, इसमें 10MP का टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: 2025 में Active रखना चाहते हैं अपना ये वाला SIM Card? अभी अभी खरीद लो ये वाला तगड़ा प्लान, बेनेफिट देखकर यकीन नहीं करेंगे

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo