Samsung Galaxy S24 Ultra में आएगा iPhone जैसा फ्रेम, डिटेल्स
Samsung Galaxy S24 Ultra में Titanium Frame को लाने वाला है। ऐसा करके कंपनी अपने प्रतिद्वंदीयों को टक्कर देगी।
अगर सैमसंग गेलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन में Titanium का इस्तेमाल किया जाता है तो जाहिर है कि इसकी कीमत ज्यादा होगी।
अभी के लिए सैमसंग गैलक्सी S23 Ultra की बात करें तो इसे एल्युमिनियम बॉडी के साथ लॉन्च किया गया है।
जैसे जैसे नया साल हमारे करीब आ रहा है, वैसे वैसे सैमसंग अपनी नई पीढ़ी के फोन को लॉन्च करने को लेकर भी उत्सुकता दिखा रहा है। इंटरनेट पर सैमसंग के नए स्मार्टफोन को लेकर कुछ न कुछ सामने आता राहत है। हालांकि अब Samsung Galaxy S24 Ultra को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। आइए जानते है कि आखिर यह क्या है।
iPhone 15 Series में देखा जा चुका है Titanium
iPhone 15 में हमने देखा है कि टाइटैनीअम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि अब सामने आ रहा है कि सैमसंग भी अपने फोन में टाइटैनीअम का इस्तेमाल कर सकता है। कुछ रिपोर्ट्स इसी ओर इशारा कर रही हैं। असल में ऐसा माना जा रहा है कि Samsung Galaxy S24 Ultra में Titanium Bezels हो सकते हैं। अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर हमें इस बात की जानकारी कहाँ से लगी?
यह भी पढ़ें: 7000 रुपये के अंदर बेहतरीन स्मार्टफोन, यहाँ लग गई धमाका सेल
आपको बता देते है कि The Elec की एक रिपोर्ट से सामने आ रहा है कि सैमसंग कुछ चीनी कंपनियों जैसे Solomo आदि से साझेदारी कर सकता है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी Titanium को अपने फोन में इस्तेमाल कर सकती है।
क्या Galaxy S24 Series के सभी फोन्स में आएगा ये मेटल?
हालांकि, अगर इस रिपोर्ट को सच मान भी लिया जाए तो भी सैमसंग की ओर से देखा गया है कि वह यूजर बिहेवीयर को भी ध्यान में रखता है। अब देखना होगा कि आखिर क्या Samsung Galaxy S24 Series के सभी फोन्स में इसे शामिल किया जाता है या नहीं। हालांकि अगर सैमसंग Titanium को यूज करता है तो जाहिर है कि फोन की कीमतें भी बढ़ जाने वाली हैं।
Samsung Galaxy S23 Ultra में है Aluminium Body
अभी को देखते हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन में एल्युमिनियम बॉडी दी गई है। हम जानते है कि Titanium बेहद ही ज्यादा महंगा होता है, ऐसे में इसे फोन में शामिल करने से फोन की कीमत भी बढ़ जाने वाली है।
यह भी पढ़ें: Asus ROG Phone 8 Series में होगा ये ताकतवर प्रोसेसर, देखें क्या क्या मिलने वाला है फोन में
अब अगर सैमसंग के फोन्स में Titanium को शामिल किया जाता है तो जाहिर है कि Samsung Galaxy S24 Ultra या Samsung Galaxy S24 Series की कीमत भी बढ़ जाने वाली है।
क्या भारी हो जाने वाला है Samsung Galaxy S24 Ultra
एक बात यह भी ध्यान में रखनी होगी कि Apple ने तो अपने iPhones में इसे शामिल करके वजन को कम किया है। हालांकि अगर आप सैमसंग के लिए भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो आपको बता देते है कि ऐसा आप गलत सोच रहे हैं, असल में ऐसा नहीं होने वाला है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि एप्पल की ओर से पहले स्टैनलेस स्टील का इस्तेमाल किया जाता था, हालांकि सैमसंग की ओर से एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया जाता है, जो टाइटैनीअम से हल्का होता है। इसी कारण सैमसंग फोन हल्का होने के बजाए भारी हो सकता है।
Samsung Galaxy S24 Series समय से पहले होगी लॉन्च?
एक अन्य रिपोर्ट यह भी कहती है कि Samsung Galaxy S24 Series को समय से पहले ही लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग आमतौर पर अपने फोन सको फरवरी में लॉन्च करता है लेकिन इस साल ऐसा हो सकता है कि फोन को जनवरी में ही लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: नया नवेला Lava Blaze 2 5G खरीदें या घर ले जाएँ POCO M6 Pro 5G? 10000 रुपये के अंदर कौन सा फोन रहेगा बेस्ट, जान लें
अब इस जानकारी के बाद हम सभी को यह इंतज़ार करना चाहिए कि आखिर सैमसंग गैलक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन को कब तक Titanium Build पर लॉन्च किया जाता है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile