samsung galaxy s25 ultra launched in India, Galaxy S24 Ultra gets huge price cut
Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन कंपनी का नया नवेला फ्लैगशिप फोन है, इस फोन को आप इस समय Amazon India से बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं। सैमसंग फोन की असल कीमत 1,34,999 रुपये है, लेकिन इस प्राइस में नहीं आप इस फोन को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं। असल में, यह प्राइस ड्रॉप Samsung Galaxy S25 Ultra के लॉन्च के बाद से शुरू हुआ है, जो अबतक चल रहा है। अब जब यह फोन सस्ते में मिल ही रहा है तो आपके पास इस समय एक प्रीमियम फोन को सस्ते में खरीदने का बेहतरीन मौका है। आइए जानते हैं कि यह फोन आपको किस प्राइस में मिलने वाला है।
Samsung Galaxy S24 Ultra को इस समय आप 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 99,899 रुपये यानि लगभग लगभग 35,100 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि फोन लॉन्च प्राइस से बेहद ही सस्ते में खरीदने के लिए मिल रहा है। हालांकि, आप सैमसंग फोन को अगर एक्सचेंज में खरीदते हैं तो आपको और भी ज्यादा फायदा होने वाला है। आप अपने पुराने फोन को देकर लगभग लगभग 47,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
अब आप समझ सकते है कि आपको सैमसंग फोन किस प्राइस में मिल जाने वाला है। अगर आप पूरी वैल्यू प्राप्त कर लेते हैं तो आप सैमसंग फोन को केवल और केवल 52,399 रुपये के आसपास की कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में है।
Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन में आपको एक प्रीमियम टाइटैनीअम फ्रेम मिलता है। इसी कारण आपको फोन में एक स्टाइलिश और ड्यूरेबल डिजाइन मिलता है। इसके अलावा सैमसंग फोन में आपको एक 6.8-इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है, जो 2600 निट्स की ब्राइटनेस से लैस है। इसके अलावा डिस्प्ले पर रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में आपको Galaxy AI फीचर्स भी मिलते हैं। फोन को OneUI 6.1 पर आधारित एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया गया था, हालांकि फोन में 7 साल का एंड्रॉयड और सिक्युरिटी अपडेट दिया जा रहा है।
सैमसंग फोन में एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 200MP का Primary Sensor मिलता है। फोन में एक 50MP का Periscope Telephoto Lens भी दिया जा रहा है, जो 5x Optical Zoom से लैस है। इसके साथ साथ फोन में एक 10MP का टेलीफोटो लेंस भी मिल रहा है, जो 3x Zoom से लैस है। फोन में एक 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है।
इस फोन को आप इस समय एक सबसे बेहतरीन कैमरा फोन्स में से एक कह सकते हैं। सैमसंग फोन को एक 5000mAh की बैटरी से लैस करके लॉन्च किया गया है। इस फोन में 45W की फास्ट चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी मिलती है। इस फोन में आपको रीवर्स वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी मिलती है।
यह भी पढ़ें: OnePlus 13 के 5 जादुई फीचर्स, जिनके बारे में नहीं जानते होंगे आप