भूल जाइए S23 Ultra! Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत धड़ाम, अब बस इतने में उपलब्ध

Updated on 18-Nov-2024
HIGHLIGHTS

1 लाख रुपये से भी कम हो गई Galaxy S24 Ultra की कीमत

कुछ दिनों में लॉन्च होगा Galaxy S25 Ultra

Amazon पर Galaxy S24 Ultra पर दिया जा रहा है बंपर ऑफर

Samsung Galaxy S25 Series को लॉन्च होने में कुछ ही दिन रह गये हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस पावरफुल फोन सीरीज को अगले साल 22 जनवरी को लॉन्च कर दिया जाएगा. लेकिन, इससे पहले ही Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत अचानक कम हो गई है. प्राइस कट के बाद आप बेहद ही कम कीमत पर Samsung Galaxy S24 Ultra खरीद सकते हैं.

Samsung Galaxy S24 Ultra को बंपर छूट के साथ ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बेचा जा रहा है. अगर आप अपने लिए एक पावरफुल फोन बढ़िया कैमरा के साथ लेना चाहते हैं तो Samsung Galaxy S24 Ultra आपकी जरूरतों को पूरा कर देगा. अभी जिस कीमत पर यह मिल रहा है वह इसे शानदार फोन बना देता है.

अभी इसको लेने का बढ़िया मौका है. अभी हाल ही में ऐमेजॉन सेल में इसके पिछले वर्जन को 75,000 रुपये में बेचा जा रहा था. लोगों सेल का फायदा उठाते हुए इस फोन की जमकर खरीदारी की. अब आप Samsung Galaxy S24 Ultra को भी बंपर छूट के साथ ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Instagram Reel पर 1 लाख Views के कितने पैसे? सुनकर माथा पीट लेंगे आप, नहीं होगा भरोसा!

Galaxy S24 Ultra पर ऑफर

यह फोन अपने पुराने वर्जन से कई अपग्रेड्स के साथ आता है. इसमें आपको ज्यादा बेहतर डिस्प्ले, कैमरा और एक पावरफुल प्रोसेसर मिल जाता है. आइए आपको Samsung Galaxy S24 Ultra पर मिलने वाली डील के बारे में डिटेल्स में बताते हैं. इस फोन पर अभी 30 हजार रुपये से ज्यादा की छूट दी जा रही है.

Amazon पर Samsung Galaxy S24 Ultra केवल ₹98,400 में उपलब्ध है. आपको बता दें कि इस फोन को Amazon पर 1,34,999 रुपये में लिस्ट किया गया था. अब आप इस पर 36,699 रुपये की छूट पा सकते हैं. इसके अलावा आप पुराने फोन को एक्सचेंज करके ₹25,700 तक की एक्स्ट्रा छूट भी ले सकते हैं. हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करेगी. इसको खरीदने के लिए यहां पर क्लिक करें.

Galaxy S24 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Samsung Galaxy S24 Ultra में 6.8 इंच Dynamic LTPO AMOLED 2X स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड One UI 6.1.1 पर चलता है. नया अपडेट आने के बाद यह फोन उसपर अपग्रेड हो जाएगा.

फोन में Qualcomm SM8650-AC Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है. इस फोन में 200MP मेन कैमरा और एक 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में 5,000 mAh की बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.

यह भी पढ़ें: भारी छूट के साथ मिल रहा Samsung Galaxy S24, लेने से पहले जरूर देख लें ये अल्टरनेटिव फोन

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :