Samsung Galaxy S24 Ultra का प्राइस गिरा धड़ाम! हो गया सोच से भी सस्ता, इस जगह लगा पड़ा है खरीदने वालों का मजमा

Samsung Galaxy S24 Ultra का प्राइस गिरा धड़ाम! हो गया सोच से भी सस्ता, इस जगह लगा पड़ा है खरीदने वालों का मजमा
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy S24 Ultra इस समय तगड़े डिस्काउंट के साथ आपका हो सकता है।

यह डील स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट पर चल रही है।

फोटोग्राफी के लिए Galaxy S24 Ultra में एक 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra, जो पिछले साल सबसे पॉपुलर एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स में से एक था, इस समय तगड़े डिस्काउंट के साथ आपका हो सकता है। यह डिवाइस भारत में 1,29,900 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ था, जबकि अभी यह प्राइस कट और बैंक ऑफर्स समेत Amazon पर 33,500 रुपए से ज्यादा के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।

इस स्मार्टफोन में एक बड़ी एमोलेड डिस्प्ले हाई रिफ्रेश रेट के साथ, एक क्वाड कैमरा सेटअप, S पेन सपोर्ट और एक पावरफुल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलता है। आइए देखते हैं अमेज़न पर Galaxy S24 Ultra को ज्यादा से ज्यादा छूट पर कैसे खरीदा जा सकता है। लेकिन, डील जानने से पहले आपको बता दें की यह डील स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट पर चल रही है।

Galaxy S24 Ultra पर तगड़ी छूट

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा 30,600 रुपए के भारी डिस्काउंट के बाद केवल 99,300 रुपए में आपका हो सकता है। इसके अलावा ग्राहक Amazon Pay ICICI बैंक कार्ड्स समेत कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड् का इस्तेमाल करके 2,982 रुपए तक की अतिरिक्त बचत भी कर सकते हैं, जिससे डिवाइस की कीमत घटकर 96,318 रुपए हो जाएगी। इसके अलावा, ग्राहक EMI ऑप्शन को ही चुन सकते हैं जो 4819 रुपए प्रतिमाह से शुरू होता है। बैंक कार्ड्स के आधार पर यहां नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मजूद है।

यह भी पढ़ें: फुलेरा वाली Panchayat Season 4 के आने से पहले OTT पर देखें ये 5 नई कॉमेडी फिल्में-सीरीज, तीसरी वाली तो देती है एकदम पंचायत वाली वाइब

अगर आप नए गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के लिए अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं, तो उस डिवाइस के मॉडल और उसकी वर्किंग कंडीशन के आधार पर 22,800 रुपए तक की एक्सचेंज वैल्यू पा सकते हैं। ऐड-ऑन्स के लिए ग्राहक सैमसंग केयर+ एक्सिडेंटल एंड लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन प्लांस 6,999 रुपए में ले सकते हैं।

गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन्स

गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में 6.8-इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले स्मूद 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ मिलती है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास आर्मर इस स्क्रीन को सुरक्षित रखता है जिससे इसकी ड्यूरेबिलिटी बढ़ती है।

यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB तक LPDDR5X RAM के साथ पेयर किया गया है। इसमें एक 5500mAh की बैटरी लगी हुई है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए Galaxy S24 Ultra में एक 200MP का प्राइमरी कैमरा, एक 50MP का टेलीफ़ोटो लेंस 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ और एक 10MP का टेलीफ़ोटो लेंस 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ मिलता है। साथ ही इसमें वाइड एंगल शॉट्स के लिए 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर और सेल्फ़ी के लिए 12MP का फ्रन्ट कैमरा भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स की होने वाली है चांदी, कंपनी बहुत जल्द लेने जा रही ये बड़ा एक्शन, Airtel-Jio की हो जाएगी छुट्टी?

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo