Samsung Galaxy S24 series में EVs वाली Stacked बैटरी शामिल होने के आसार, फास्ट चार्जिंग S23 sereis को छोड़ देगी पीछे
एक नए लीक से पता चला है कि Samsung Galaxy S24 सीरीज में कंपनी चार्जिंग पॉवर को बढ़ा सकती है।
सैमसंग अपने Galaxy S24+ और Ultra में स्टैक्ड बैटरी का इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है।
टिप्सटर ने यह भी बताया है कि Galaxy S24 Ultra की स्टैक्ड बैटरी एक कूलिंग जेल के साथ आएगी।
एक नए लीक से पता चला है कि Samsung Galaxy S24 series में कंपनी चार्जिंग पॉवर को बढ़ा सकती है। अभी Galaxy S23+ और S23 Ultra 45W तक फास्ट चार्जिंग ऑफर करते हैं जबकि वनीला S23 में केवल 25W सपोर्ट के साथ आता है और 2019 से ऐसा ही चलता आ रहा है। अब, Galaxy S24 सीरीज में फास्ट चार्जिंग स्पीड 65W तक जा सकती है।
यह भी पढ़ें: भारत ने रचा इतिहास, ISRO ने सफलता पूर्वक लॉन्च किया चंद्रयान-3
Samsung Galaxy S24 series में शामिल हो सकती है ये बैटरी
टिप्सटर RGcloudS के मुताबिक, सैमसंग अपने Galaxy S24+ और Ultra में स्टैक्ड बैटरी का इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है। स्टैकिंग चार्जिंग और परफॉरमेंस को बेहतर बनाने में मदद करती है और यही तकनीक EVs में भी इस्तेमाल की जाती है। टिप्सटर के अनुसार एप्पल की iPhone 15 सीरीज में में स्टैक्ड बैटरी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
1/3
Stacked battery is on track, but limitedMost likely only for 24U & 24+
or just 24Umeanwhile,
apple used it on entire iP15 lineup24U & 24+ have "rated" 5000 MaH
But 24U stacked structure is different
to make it cooler, they applied cooling gel. for 65W & stability https://t.co/8khM2oAToc— RGcloudS (@RGcloudS) July 12, 2023
हालांकि, सीमित प्रॉडक्शन के कारण यह केवल Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra तक ही सीमित रहेगा। संभावना यह भी है कि इसे केवल Galaxy S24 Ultra के लिए रिजर्व किया जा सकता है। इसका मतलब यह हो सकता है कि Galaxy S24 में 25W चार्जिंग ही बरकरार रहेगी लेकिन अभी कुछ भी आधिकारिक तौर पर कन्फर्म नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: Amazon Prime Day Sale: अर्ली सेल में इन लैपटॉप्स पर मिल रही धमाका डील, ऑफर जान खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर
टिप्सटर ने यह भी बताया है कि Galaxy S24 Ultra की स्टैक्ड बैटरी एक कूलिंग जेल के साथ आएगी ताकि फोन से हीट डिसिपेशन कम हो। हालांकि, इस बात की भी पुष्टि नहीं हुई है क्योंकि कंपनी अभी टेस्ट्स कर रही है और यह पुष्टि होने में थोड़ा समय लगेगा कि किस मॉडल में यह बैटरी तकनीक इस्तेमाल की जाने वाली है।
Samsung इस दिन पेश करेगा अपने नए फोल्डेबल फोंस
सैमसंग अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोंस के लॉन्च की तैयारी कर रहा है जिन्हें 26 जुलाई को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट में Samsung Galaxy Z Flip5 और Galaxy Z Fold5 के साथ-साथ Galaxy Watch 6 और Galaxy Tab S9 series भी लॉन्च होने की उम्मीद है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile