Samsung Galaxy S24 पर फाडू डिस्काउंट, ये सैमसंग फोन भी मिल रहे बेहद सस्ते, चेक करें डिस्काउंट और ऑफर
Samsung की ओर से सैमसंग के नए और पुराने फोन्स पर डिस्काउंट और ऑफर दिया जा रहा है।
इस समय Samsung Wearables पर भी आपको बेहतरीन डील दी जा रही है।
यह सभी ऑफर और डिस्काउंट आपको Holiday Sale के तहत दिए जा रहे हैं।
Samsung ने अपने सैमसंग गेलेक्सी प्रीमियम फोन्स पर बेहतरीन डिस्काउंट और ऑफर इस समय दे रहा है। इस स्मार्टफोन लिस्ट में सैमसंग गेलेक्सी एस24 सीरीज के साथ साथ Samsung Wearable भी हैं। यह ऑफर और डिस्काउंट आपको Samsung Holiday Sale में दिए जा रहे हैं। सैमसंग के इन फोन्स पर मिल रही डील आदि के चलते फोन्स की कीमत में भारी गिरावट आई है।
इसके अलावा फोन्स पर आपको कैशबैक और अपग्रेड बोनस भी दिया जा रहा है। आप No Cost EMI का लाभ लेकर भी फोन्स को खरीद सकते हैं। अगर आप इस समय सैमसंग फोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट समय है।
Samsung Galaxy S24 Series पर मिल रहा धमाका डिस्काउंट
Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन को इस समय आप गजब के डिस्काउंट और प्राइस कट के साथ खरीद सकते हैं। सैमसंग फोन के 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 1,09,999 रुपये के लिस्टिंग प्राइस के स्थान पर 8000 रुपये के बैंक ऑफर कैशबैक के साथ साथ 12000 रुपये के ट्रेड-इन ऑफर में खरीद सकते हैं। हालांकि, अगर आपके पास एक्सचेंज करने के लिए कोई पुराना फोन नहीं भी है तो भी आपको 12000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिल सकता है। इसके बाद फोन की कीमत बेहद कम हो जाती है।
इतना ही नहीं, अगर आप Samsung Galaxy S24 Plus को खरीदते हैं तो आपको बैंक ऑफर के साथ इस फोन को केवल 64,999 रुपये की कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। इसके साथ साथ आप Galaxy S24 Model को 62,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन पर आपको 12000 रुपये का बैंक कैशबैक मिल रहा है।
Samsung के Foldable Phones भी मिल रहे हैं सस्ते
अगर आपको एक Foldable Phone खरीदने का मन है तो आप Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 को कम प्राइस में खरीद सकते हैं। Samsung Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन का असल प्राइस 1,64,999 रुपये है, हलंकी।, इसे आप 1,44,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ साथ आप Z Flip 6 को भी 1,09,999 रुपये के स्थान पर केवल 89,999 रुपये में खरीद सकते हैं। दोनों ही फोन्स पर आपको बेहतरीन EMI ऑप्शन दिया जा रहा है।
Samsung के जाने माने फोन्स भी मिल रहे सस्ते
अगर आप Samsung Fan हैं और कम प्राइस में आप एक प्रीमियम फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप Samsung Galaxy S23 Series को खरीद सकते हैं। आप Samsung Galaxy S23 Ultra को 72,999 रुपये में खरीद सकते हैं, हालांकि, इस फोन का असल प्राइस 1,09,999 रुपये है। इसके साथ साथ आप Samsung Galaxy S23 को 38,999 रुपये में खरीद सकते हैं, हालांकि इसके अलावा आप Samsung Galaxy S23 FE को केवल 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको अन्य कई सैमसंग डिवाइसेस पर भी ऑफर और डिस्काउंट मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: इंडिया में जल्द लॉन्च होने वाली है Oppo Reno13 Series, Pre-Order भी हुए शुरू, गजब के होंगे फीचर और स्पेक्स
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile