Samsung Galaxy S24 की कीमत में भयंकर गिरावट, Samsung Galaxy S25 के लॉन्च से पहले अब मिल रहा बेहद सस्ता, देखें नया प्राइस

Updated on 16-Jan-2025
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy S24 को आप बेहद ही सस्ते में इस समय खरीद सकते हैं।

Samsung के यह फोन Great Republic Day Sale में सस्ते में मिल रहा है।

आप फोन को Samsung Galaxy S25 के लॉन्च से पहले ही सस्ते में खरीद सकते हैं।

इस समय Amazon India पर Great Republic Day Sale चल रही है, यह सेल 19 जनवरी तक चलने वाली है। हालांकि, सेल की शुरुआत कुछ दिन पहले यानि 13 जनवरी को ही हो गई थी। इस सेल में आपको स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन डिस्काउंट के साथ साथ अन्य बहुत से अलग अलग प्रोडक्टस पर भी बेहतरीन डिस्काउंट और ऑफर दिया जा रहा है। आप इस सेल में Samsung Galaxy S25 के लॉन्च से पहले ही Samsung Galaxy S24 को सस्ते में खरीद सकते हैं। अगर आप इस फोन को लेना चाहते हैं तो आइए जानते है कि आपको यह किस प्राइस में मिल सकता है।

Amazon Sale में खरीदने के लिए क्लिक करें!

यह भी पढ़ें: Allu Arjun की Pushpaa 2 आई पसंद? तो आज ही OTT पर देख डालिए ये मिलती-जुलती साउथ एक्शन फिल्में, तीसरी वाली को तो भूलकर भी मिस न करें

Galaxy Unpacked Event 22 जनवरी को होने वाला है!

हम जानते है कि सैमसंग इस दिन अपने कुछ नए फोन्स यानि Samsung Galaxy S25 Series के फोन लॉन्च कर सकता है। इस सीरीज के लॉन्च से पहले ही हम देख रहे हैं कि पिछली सैमसंग फोन सीरीज के दाम घटते ही जा रहे हैं। इस फोन सीरीज को 80,000 रुपये के आसपास की कीमत में पेश किया गया था, अब आप इस फोन सीरीज के इस फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए अब डील पर विस्तार से नजर डालते हैं।

Samsung Galaxy S24 का प्राइस गिर गया धड़ाम से

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि सैमसंग गेलेक्सी एस24 स्मार्टफोन को इस समय 79,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इस समय आपको Amazon.in पर फोन इस प्राइस में नजर आने वाला है। हालांकि, Republic Day Sale के समय आप फोन पर 30 % का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं, हालांकि यह ऑफर आपको फोन के 256GB स्टॉरिज मॉडल पर मिल रहा है। इस डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत घटकर केवल 50,999 रुपये बचती है।

इसके अलावा Amazon.in पर आपको 1529 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है। हालांकि यह आपको उस समय मिलने वाला है, जब आप Amazon Pay Balance के जरिए पेमेंट करते हैं। इसके अलावा आपको ICICI Bank Card की ओर से EMI ऑप्शन भी मिल रहे हैं। इसकी शुरुआत 2,296 रुपये से ही हो जाती है। अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 22,800 रुपये के आसपास का एक्सचेंज बोनस भी मिल जाने वाला है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Slim के लॉन्च से पहले जानें इंडिया प्राइस, लॉन्च की तारीख, स्पेक्स के साथ साथ फीचर भी, ऐसा होने वाला है ये नया सैमसंग फोन

नोट: इस लेख में एफिलीएट लिंक्स दिए गए हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :