Samsung ने भारत में अपने फ्लैगशिप Galaxy S24 स्मार्टफोन की कीमत में सीमित समय के लिए कटौती कर दी है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खास ऑफर के तहत Galaxy S24 अपनी 79,999 रुपए की असली कीमत से घटकर केवल 62,999 रुपए में उपलब्ध है। यह सीमित समय का ऑफर इसलिए रखा गया है ताकि यह प्रीमियम डिवाइस ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों के लिए पहुँच के योग्य बन सके।
अमेज़न पर अभी चल रही ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल के दौरान ई-कॉमर्स कंपनी Galaxy S24 फ्लैगशिप डिवाइस पर 15% डिस्काउंट के साथ 12000 रुपए की सीधी बचत करने का मौका दे रही है। इस डिस्काउंट के साथ डिवाइस अभी 67,999 रुपए में लिस्टेड है। इतना ही नहीं, यहाँ आपको पूरे 5000 रुपए का डिस्काउंट कूपन भी ऑफर किया जा रहा है जिसके बाद फोन की कीमत और भी घटकर केवल 62,999 रुपए पर आ जाएगी। यहाँ से खरीदें!
इस डील को और भी किफायती बनाने के लिए सैमसंग 24 महीनों का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी ऑफर कर रहा है। इसके अलावा यहाँ SBI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपए और एक्सचेंज ऑफर के तहत 58,700 रुपए तक की बचत करने का मौका भी मिल रहा है। यह ध्यान देना जरूरी है कि यह खास ऑफर स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर चल रहा है।
यह स्मार्टफोन अपनी पिछली जनरेशन पर कुछ अपग्रेड्स के साथ आता है। इसमें 6.2-इंच की डिस्प्ले मिलती है। यह LTPO तकनीकी के साथ आता है जो 1-120Hz तक का डायनेमिक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करता है और इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 2600 निट्स तक जा सकता है।
S24 में 50MP वाइड, 10MP 3x टेलीफ़ोटो और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस मिलते हैं। इसका फ्रन्ट कैमरा भी 12-मेगापिक्सल का है। डिवाइस को पॉवर देने के लिए इसमें सैमसंग का एक्सिनोस 2400 प्रोसेसर और 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।