Samsung का ये वाला फोन हुआ सस्ता, ऐसा ऑनलाइन ऑफर बार बार नहीं मिलते है, झट से उठा लें डील का लाभ

Updated on 03-Jan-2025
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy S24 5G स्मार्टफोन का प्राइस अब कम हो गया है।

सैमसंग फोन को इस समय आप 50,000 रुपये के अंदर की कीमत में खरीद सकते हैं।

Amazon India पर इस फोन को बेहतरीन बैंक ऑफर मिल रहा है।

Samsung Galaxy S24 5G को इस समय आप बैंक ऑफर के बिना ही Amazon.in से 50000 रुपये के अंदर की कीमत में खरीद सकते हैं। इस डील को देखकर आप फोन को खरीदने के लिए दौड़ ही पड़ेंगे, हालांकि, मैं आपको फिर भी कहूँगा कि अगर आप एक ऐसे फोन को खरीदना चाहते हैं जो आपको Premium Features के साथ साथ AI क्षमता, अच्छा डिजाइन और पावरफूल हार्डवेयर के साथ आता हो तो आप Samsung Galaxy S24 5G को खरीद सकते हैं। सैमसंग का यह फोन Galaxy AI के साथ साथ Exynos 2400 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है।

सैमसंग फोन को कंपनी ने 79,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था, हालांकि इस समय आपको इस फोन पर 29,900 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, हालांकि इसमें अभी कोई बैंक ऑफर शामिल नहीं है। आइए अब फोन पर मिलने वाली फुल डील को देखते हैं।

यह भी पढ़ें: OnePlus 13R बनाम OnePlus 13: लॉन्च से पहले ही देख लें दोनों के बीच के 5 बड़े अंतर

Samsung Galaxy S24 5G का इंडिया प्राइस

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि सैमसंग के इस फोन को आप Amazon.in से 50,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि RBL Credit या Debit Card की मदद से आपको 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जो कीमत को 49,999 रुपये पर ला देता है। इसके अलावा फोन को आप No Cost EMI में खरीद सकते हैं, जो 8500 प्रति महीने की कीमत के आसपास है। इसके अलावा आप सैमसंग फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 22,800 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ सस्ते में खरीद सकते हैं। फोन को सैमसंग ने Onyx Black, Cobalt Violet और Amber Yellow कलर के साथ लॉन्च किया है।

इस फोन के साथ आपको 6,999 रुपये की कीमत में आने वाले सैमसंग केयर को भी प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें Accidental या लिक्विड प्रोटेक्शन की सुविधा मिलती है। इसके अलावा आपको 3,299 रुपये में आने वाला टोटल प्रोटेक्शन मिलता है। हालांकि आप 2,199 रुपये में फोन की वारंटी को भी बढ़ा सकते हैं।

Samsung Galaxy S24 5G के स्पेक्स और फीचर

Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन में एक 6.2-इंच की AMOLED 2x डिस्प्ले मिलती है, यह 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस से लैस है। इसके अलावा फोन की डिस्प्ले पर Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन भी मिलता है। इस फोन में Exynos 2400 प्रोसेसर भी मिलता है। फोन में OneUI 6.1 पर आधारित एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है, हालांकि इसे OneUI 7 पर अपग्रेड किया जा सकता है। इस फोन में 25W की फास्ट चार्जिंग वाली 4000mAh की बैटरी भी मिलती है।

सैमसंग फोन में आपको कई अलग अलग AI फीचर भी मिलते हैं। जैसे फोन में इन्टरप्रेटर, चैट असिस्ट, नोट असिस्ट, Transcript Assist, सर्कल टू सर्च के अलावा इस फोन में आपको Generative AI एडिट भी मिलता है। सैमसंग फोन को IP68 रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया था।

कैमरा आदि की बात करें तो सैमसंग फोन को 50MP का OIS प्राइमेरी कैमरा के अलावा 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस के साथ पेश किया गया है। सेल्फ़ी आदि के लिए फोन में आपको एक 12MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: OPPO Reno 13 series; इस दिन भारत में आ रहे ये वॉटरप्रूफ फोन, इनके फीचर्स और फोटोग्राफी के आप भी हो जाएंगे फैन

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :