Samsung Galaxy S23 series की कीमतें एक बार फिर आईं सामने, 1 फरवरी को है लॉन्च

Samsung Galaxy S23 series की कीमतें एक बार फिर आईं सामने, 1 फरवरी को है लॉन्च
HIGHLIGHTS

1 फरवरी को लॉन्च होगी Samsung Galaxy S23 series

लॉन्च से पहले लीक हुईं Samsung Galaxy S23 series की कीमतें

Samsung Galaxy S23 series के तहत आएंगे तीन नए फोंस

Samsung Galaxy S23 series, जिसका इस साल से इंतजार है। अब एक 1 फरवरी गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में तीन मॉडलों के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। कहा जाता है कि सीरीज में बेस मॉडल, एक प्रो मॉडल और एक हाई-एंड अल्ट्रा वेरिएंट शामिल है। हाल के महीनों में आने वाले स्मार्टफोंस के बारे में कई लीक्स और टिप्स सामने आए हैं। ट्विटर यूजर नो नेम (@chunvn8888) के एक हालिया ट्वीट से भारत में Galaxy S23, Galaxy S23+, और Galaxy S23 Ultra की कीमत का पता चलता है।

यह भी पढ़ें: OPPO का ये फोल्डेबल फोन जल्द मार्केट में मचाएगा धमाल, टॉप फीचर्स का हुआ खुलासा

samsung galaxy s23

Samsung Galaxy S23 Price in India

Galaxy S23 मॉडल के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत Rs 79,999 है और Samsung Galaxy S23+ को Rs 89,999 में पेश किया जा सकता है। ये कीमतें पिछली रिपोर्ट से लगभग मेल खाती हैं जिसमें बताया गया था कि Samsung Galaxy S23 के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत EUR 959 (लगभग Rs 85,000) होगी और Samsung Galaxy S23+ 8GB+256GB वेरिएंट को यूरोप में EUR 1,209 (लगभग Rs 1,07,200) में पेश किया जाएगा। 

samsung galaxy s23 series

यह भी पढ़ें: Moto E13 बहुत जल्द भारत में होने जा रहा लॉन्च, जानें यहाँ कितनी होगी कीमत?

ट्विटर यूजर नो नेम (@chunvn8888) के ट्वीट से पता चलता है कि हाई-एंड Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत भारतीय बाजार में 1,14,999 रुपये होगी। यह पिछली रिपोर्टों के अनुरूप है जिसमें कहा गया है कि चुनिंदा यूरोपीय बाजारों में इसी मॉडल की कीमत EUR 1,409 (लगभग 1,25,000 रुपये) होगी।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo