Samsung की नई फ्लैगशिप सीरीज का इंतजार जल्द होगा खत्म, अभी देख लें क्या होगी कीमत

Updated on 17-Jan-2023
HIGHLIGHTS

1 फरवरी को Samsung Galaxy S23 series से पर्दा उठाया जाएगा

Samsung Galaxy S23 series में आएंगे तीन स्मार्टफोंस

Galaxy S23 को वाई-फाई 7 का सपोर्ट नहीं मिलेगा

Samsung Galaxy S23 series के लॉन्च में अब बस कुछ ही समय बचा है। हर साल की तरह इस साल भी सैमसंग अपने फ्लैगशिप फोंस को पेश करने के लिए तैयार है। 1 फरवरी को Samsung Galaxy S23 series से पर्दा उठाया जाएगा। RGcloudS के लेटेस्ट लीक से आगामी डिवाइस की कीमत की ओर इशारा मिलता है। लीक के मुताबिक, पिछले फोंस की तुलना में किफायती हो सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: OMG! Samsung Galaxy S22 Plus पर पूरे 41% की छूट, आखिर कहाँ मिल रहा इतना बड़ा ऑफर?

Samsung Galaxy S23 की कीमत क्या होगी

Samsung Galaxy S23 की कीमत की बात करें तो यह पिछले साल आए Samsung Galaxy S22 से सस्ता होने वाला है। लीक के मुताबिक, एंट्री-लेवल Galaxy S23 के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर (64,906) से शुरू होगी जबकि 8GB+256GB वेरिएंट को 849 डॉलर (68,955 रुपये) में पेश किया जाएगा। साथ ही यह भी बता दें कि सीरीज के एंट्री-लेवल फोन Galaxy S23 को वाई-फाई 7 का सपोर्ट नहीं दिया जाएगा और यह केवल Galaxy S23+ व Galaxy S23 Ultra के लिए होगा। 

Samsung Galaxy S23+ को किस कीमत में किया जाएगा लॉन्च

अगर Samsung Galaxy S23+ की कीमत की बात की जाए तो इसके 8GB+128GB वेरिएंट को 999 डॉलर (81,131 रुपये) में पेश किया जाएगा और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,049 डॉलर (85,192 रुपये) रखी जाएगी। 

यह भी पढ़ें: भारत में OnePlus 11R का प्रोडक्शन हुआ शुरू, देखें कब हो रहा है लॉन्च?

Samsung Galaxy S23 Ultra इस कीमत में ले सकता है एंट्री

Samsung Galaxy S23 और Galaxy S23+ के बाद अब Samsung Galaxy S23 Ultra आता है जो सीरीज का सबसे महंगा फोन होने वाला है। डिवाइस के 8GB+256GB स्टॉरिज वेरिएंट को 1,249 डॉलर (1,01,424 रुपये) और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 1,349 डॉलर (1,09,544 रुपये) रहने वाली है। इसके अलावा, 12GB+1TB वेरिएंट की कीमत 1,499 डॉलर (1,21,725 रुपये) होने वाली है। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :