Samsung Galaxy S23 पर 13 हजार का तगड़ा डिस्काउंट, क्या आपके पास है इस बैंक का कार्ड?

Samsung Galaxy S23 पर 13 हजार का तगड़ा डिस्काउंट, क्या आपके पास है इस बैंक का कार्ड?
HIGHLIGHTS

13,000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है Galaxy S23

Galaxy S23 पर अमेज़न दे रहा है 5,000 रुपये का डिस्काउंट

आईसीआईसीआई कार्ड पर मिलेगा 8,000 रुपये का डिस्काउंट

सैमसंग ने हाल ही में एक गलोबल लॉन्च के दौरान अपनी Galaxy S23 सीरीज को पेश किया है। लाइन-अप में गैलेक्सी S23 अल्ट्रा, गैलेक्सी S23 प्लस और गैलेक्सी S23 शामिल हैं। S23 अभी तक उपलब्ध नहीं है। स्मार्टफोन 23 फरवरी से खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। हालाँकि, आप अभी डिवाइस को प्री-बुक कर सकते हैं और स्मार्टफोन पर कई ऑफर्स पा सकते हैं। गैलेक्सी S23, जो लाइन-अप में सबसे सस्ता है, को 13,000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है। छूट में बैंक ऑफ़र शामिल हैं। यहां से खरीदें 

यह भी पढ़ें: WhatsApp के 21 सीक्रेट फीचर, आपने अभी तक नहीं किए होंगे इस्तेमाल, क्या किए हैं?

Samsung Galaxy S23 पर 13,000 रुपये का डिस्काउंट 

Samsung Galaxy S23 के 128GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत Rs 74,999 और 256GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत Rs 79,999 है। हालांकि, अमेज़न पर लिमिटेड सेल ऑफर के तहत 256GB वेरिएंट को 128GB वेरिएंट की कीमत में खरीद सकते हैं। Galaxy S23 के 256GB वेरिएंट पर ग्राहकों को Rs 5000 का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, आईसीआईसीआई डेबिट व क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहक Rs 8,000 का डिस्काउंट पा सकते हैं। अगर आप दोनों ऑफर मिला देते हैं तो आपको कुल Rs 13,000 का डिस्काउंट मिलेगा और आप इस फोन को केवल Rs 66,999 में खरीद सकेंगे।

galaxy s23 price and offer

Samsung Galaxy S23 स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung Galaxy S23 क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट द्वारा संचालित है। हालांकि, सैमसंग ने पहली बार, गैलेक्सी S23 सीरीज में फ्लैगशिप स्नैप्ड्रैगन चिप के कस्टम वर्जन को इस्तेमाल करने के लिए क्वालकॉम के साथ पार्टनरशिप की है। इसके अतिरिक्त, गैलेक्सी S23 8GB LPDDR5 रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: Airtel Vs Jio: 199 रुपये में किसका प्रीपेड प्लान है बेहतर ऑप्शन?

गैलेक्सी S23 में एक 6.1-इंच की FHD+ डायनेमिक AMOLED डिस्प्ले मिलती है। LTPO पैनल पर 1Hz से 120Hz के बीच एक स्केलेबल रिफ्रेश रेट है। डिवाइस की स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है और आउट-डोर विजिबिलिटी को बेहतर बनाने के लिए सैमसंग के विजन बूस्टर फीचर को सपोर्ट करती है।  गैलेक्सी S23 के फ्रंट और बैक को गोरिल्ला ग्लास 2 से प्रोटेक्ट किया गया है, जबकि इसका फ्रेम ग्रेड एल्यूमिनियम का बना हुआ है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo