Samsung Galaxy S23 को प्री-बुक करने पर मिल रहा है खास ऑफर, क्या आपने किया प्री-बुक
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक इवेंट में फोन को लॉन्च करेगी जिसे 1 फरवरी को आयोजित किया जाएगा
साउथ कोरियन ब्रांड अपनी फ्लैगशिप सीरीज में तीन फोन लॉन्च करेगा
ग्लोबल बाजार के साथ ही भारत में भी फोन को लॉन्च किया जाएगा
Samsung जल्द ही अपनी फ्लैगशिप Galaxy S23-सीरीज को लॉन्च करने वाला है और कंपनी अपने सैमसंग गैलेक्सी अनपैक इवेंट में फोन को लॉन्च करेगी जिसे 1 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। साउथ कोरियन ब्रांड अपनी फ्लैगशिप सीरीज में तीन फोन लॉन्च करेगा। ग्लोबल बाजार के साथ ही भारत में भी फोन को लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Google Pixel 7 यूजर्स को आ रही है यह समस्या, एक ऐप के बाद अब हर ऐप पर आ रही है परेशानी
कंपनी ने अभी तक इन फोंस की उपलब्धता और सेल की तारीख की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कंपनी ने इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए हैं। अगर आप कुछ खास बेनेफिट पाना चाहते हैं तो प्री-ऑर्डर कर बढ़िया लाभ पा सकते हैं।
Samsung Galaxy S23 को प्री-बुक करने पर मिलेंगे ये फायदे
Samsung के ये फोन प्री-बुक करने पर, आगामी Galaxy S23 सीरीज प्री-बुक करने वाले यूजर्स 5000 रुपये का ई-वाउचर बेनेफिट पा सकते हैं। स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग के लिए 2000 रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा। डिवाइस के लॉन्च होने के बाद अगर आप उसे खरीदते हैं तो ये कीमत फोन की कीमत से कम हो जाएगी।
आप इस सीरीज के फोंस को 1 फरवरी तक प्री-बुक कर सकते हैं। यूनिट्स को प्री-रिजर्व करने वाले यूजर्स खास कलर ऑप्शन खरीद सकते हैं। यह विकल्प केवल आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगा। सीरीज में तीन स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं।
Samsung Galaxy S23 स्पेक्स
Samsung Galaxy S23 इस सीरीज का सबसे किफायती वेरिएंट होने वाला है। यह एक क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट पर चलेगा। स्मार्टफोन एक अलग कैमरा डिजाइन और अलग कलर ऑप्शंस के साथ आ सकता है।
यह भी पढ़ें: Redmi का ये नया फोन आते ही हुआ सस्ता, क्या आपने देखा ऑफर?
Samsung Galaxy S23 Plus, Samsung Galaxy S23 और Samsung Galaxy S23 Ultra के बीच का मॉडल होगा। यह स्मार्टफोन भी एक अलग डेजाइन के साथ आ सकता है और इसमें भी वही प्रोसेसर इस्तेमाल किया जा सकता है जो Samsung Galaxy S23 में किया जा रहा है।