Samsung Galaxy S25 के लॉन्च से पहले 52000 रुपए सस्ता हुआ Galaxy S23, यहाँ मिल रही छप्परफाड़ डील

Samsung Galaxy S25 के लॉन्च से पहले 52000 रुपए सस्ता हुआ Galaxy S23, यहाँ मिल रही छप्परफाड़ डील
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy S25 series का इंतज़ार भी लगभग खत्म होने जा रहा है।

Samsung Galaxy S23 अभी के लिए 37,999 रुपए के अंदर उपलब्ध है।

सैमसंग के इस फ्लैगशिप में स्लीक डिजाइन के साथ पॉवरफुल हार्डवेयर शामिल है।

साल 2024 अब बस खत्म होने को है, इसी के साथ Samsung Galaxy S25 series का इंतज़ार भी लगभग खत्म होने जा रहा है। अगर आप Galaxy S सीरीज का थोड़ा सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आप Samsung Galaxy S23 के साथ जा सकते हैं। भले ही यह स्मार्टफोन अब दो जनरेशंस पुराना हो गया हो, लेकिन फिर भी यह आज भी उतना ही दमदार है और अभी के लिए 37,999 रुपए के अंदर उपलब्ध है। कैसे? इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊँगी कि आप इस स्मार्टफोन पर एक अच्छी डील कैसे पा सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी S23 पर धुआंधार डिस्काउंट

सैमसंग गैलेक्सी S23 असल में 89,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ था। लेकिन फ्लिपकार्ट पर इस समय चल रही सेल के दौरान यही स्मार्टफोन 37,999 रुपए में मिल रहा है। इसका मतलब है सीधे 57% की छूट, यानि ग्राहक इस पर पूरे 52000 रुपए की बचत कर रहे हैं। इसके अलावा, ग्राहक कुछ बैंक ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं जिससे इसकी कीमत और भी घट जाएगी। अगर आप एक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर हैं, तो आप इस खरीद पर फ्लैट 5% का कैशबैक भी पा सकते हैं।

इतना ही नहीं, इस डील में आप 23,650 रुपए तक के एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं। लेकिन एक शर्त है कि एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने डिवाइस के ब्रांड, मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। लेकिन फिर भी गैलेक्सी S23 के लिए आपको एक डीसेंट प्राइस मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Realme 14x 5G vs POCO M7 Pro 5G: कीमत, फीचर्स और अन्य डिटेल्स की तुलना, आपके लिए कौन सा बेस्ट?

सैमसंग गैलेक्सी S23 के स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग के इस फ्लैगशिप में स्लीक डिजाइन के साथ पॉवरफुल हार्डवेयर शामिल है। इसमें 6.1-इंच डायनेमिक AMOLED 2x डिस्प्ले मिलती है जो 1080×2340 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। बाहर के इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए यह 1750 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस के लिए यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है जिसे 8GB रैम, 256GB तक स्टोरेज और एक बेहतरीन GPU के साथ पेयर किया गया है।

कैमरा सेक्शन में यह हैंडसेट एक ट्रिपल-कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें 50MP मेन लेंस, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10MP टेलीफ़ोटो लेंस और 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 12MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। फोन के फ्रन्ट पर 12MP सेल्फी कैमरा मिल रहा है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। Galaxy S23 5G को पॉवर देने के लिए इसमें 3900mAh बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस डिवाइस में Wi-Fi 6e, Bluetooth 5.3, NFC और USB Type-C 3.2 का सपोर्ट भी शामिल है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo