Prime Day Sale में चूक गए? तो ये डील देखकर टेंशन हो जाएगी छूमंतर, आधे दाम में मिल रहा फ्लैगशिप फोन

Prime Day Sale में चूक गए? तो ये डील देखकर टेंशन हो जाएगी छूमंतर, आधे दाम में मिल रहा फ्लैगशिप फोन
HIGHLIGHTS

फ्लिपकार्ट की GOAT Sale 2024 अभी भारतीय ग्राहकों के लिए लाइव है।

इस सेल की बेस्ट डील्स में से एक अभी Samsung Galaxy S23 5G पर मिल रही है।

यह IP68-रेटेड गैलेक्सी फ्लैगशिप एक 3900mAh की बैटरी पर चलता है।

फ्लिपकार्ट की GOAT Sale 2024 अभी भारतीय ग्राहकों के लिए लाइव है जिसमें फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर बढ़िया डील्स और ऑफर्स दिए जा रहे हैं। ऐसी ही बेस्ट डील्स में से एक अभी Samsung Galaxy S23 5G पर लाइव है, जो अपनी असली कीमत की तुलना में 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर उपलब्ध है। 74,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन अभी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 46,999 रुपए में लिस्टेड है। जबकि ग्राहक कूपन ऑफर के साथ इसे 44,999 रुपए के स्पेशल प्राइस में खरीद सकते हैं।

डिस्काउंट की कीमत पर यह हैंडसेट Xiaomi 14 Civi, OnePlus 12R, OnePlus 11, Vivo V30 और अन्य को टक्कर देता है। एक साल पुराना होने के बावजूद भी सैमसंग इसमें गैलेक्सी एआई और दूसरे प्रीमियम फीचर्स ऑफर कर रहा है, जो इसे अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर बनाता है। अगर आप इस फ्लैगशिप को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो चलिए देखते हैं इस पर चल रहे ऑफर्स, वेरिएंट के आधार पर कीमतें और स्पेसिफिकेशन्स…

यह भी पढ़ें; Xiaomi 14 Ultra VS OnePlus 12: कौन सा फ्लैगशिप फोन है ज्यादा बेहतर, देखें स्पेक्स और प्राइस की तुलना

Samsung Galaxy S23 5G Price, Offers

Galaxy S23 5G का 8GB + 128GB वेरिएंट अभी फ्लिपकार्ट पर 46,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध है। वहीं इसका 8GB + 256GB मॉडल 51,999 रुपए में मिल रहा है। ग्राहक इस फोन पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए 5 प्रतिशत कैशबैक या फिर फ्लिपकार्ट UPI ट्रांजैक्शन के जरिए 1000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा डिवाइस पर कॉम्बो ऑफर के जरिए भी आप 2000 रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं।

साथ ही, डील को और भी बेहतर बनाने के लिए आप आप एक्सचेंज ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं। इसी बीच, ये रहे इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स।

Flipkart GOAT Sale: Samsung Galaxy S23 5G

Galaxy S23 5G Specs, Features

Galaxy S23 एक 6.1-इंच FHD+ डायनेमिक AMOLED 2X स्क्रीन के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा से लैस है। इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 CPU मिलता है जिसे एड्रीनो 740 GPU का साथ दिया गया है और सॉफ्टवेयर के मामले में यह एंड्रॉइड 13 के साथ लॉन्च हुआ था। हालांकि, यह एंड्रॉइड 14 के साथ OneUI 6.1 अपडेट प्राप्त करने के लिए सक्षम है, जो ढेरों गैलेक्सी एआई फीचर्स ऑफर करता है।

यह भी पढ़ें; अब WhatsApp पर बिना फोन नंबर के कर सकेंगे धड़ाधड़ चैटिंग, जल्द आ रहा ये कमाल का फीचर

यह IP68-रेटेड गैलेक्सी फ्लैगशिप एक 3900mAh की बैटरी पर चलता है जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अब आते हैं ऑप्टिक्स पर, तो इस फोन में पीछे की तरफ 50MP OIS मेन + 12MP अल्ट्रावाइड + 10MP 3x टेलीफ़ोटो कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन के फ्रन्ट पर एक 12MP का सेल्फ़ी शूटर दिया गया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए यह हैंडसेट Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC और एक USB टाइप-C 3.2 जेन 1 पोर्ट ऑफर करता है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo