Samsung New Smartphone: S23 सीरीज का ये भयंकर मॉडल दिलों पर राज करने आ रहा जल्द, जानें अब तक मिली खास डिटेल्स

Samsung New Smartphone: S23 सीरीज का ये भयंकर मॉडल दिलों पर राज करने आ रहा जल्द, जानें अब तक मिली खास डिटेल्स
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy S23 FE का मॉडल नंबर SM-S711 होगा

हैंडसेट की बैटरी का मॉडल नंबर BS711ABY होगा

नए सैमसंग स्मार्टफोन में 50MP कैमरा और एक्सिनोस 2200 SoC शामिल होने की उम्मीद है

हालांकि, लगातार अफवाहें आ रही थीं कि सैमसंग FE (Fan Edtion) लाइनअप को कैंसल कर रहा है, लेकिन नए लीक से यह पता चला है कि Samsung Galaxy S23 FE को लॉन्च किया जाएगा। आखिरी बार लॉन्च हुआ फैन एडिशन मॉडल Samsung Galaxy S21 FE था क्योंकि कंपनी ने S22 FE को स्किप कर दिया था। अब, ऐसा लगता है कि ब्रांड इस साल के आखिर में Galaxy S23 FE को पेश करने की तैयारी कर रहा है क्योंकि इसकी कुछ हार्डवेयर डिटेल्स ऑनलाइन सामने आई हैं। 

Samsung Galaxy S23

यह भी पढ़ें: Google Pixel 8 series: Google के नए फोंस का ये अपग्रेड जान ग्राहक खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर, पिछले फोंस को ऐसे देगा धोबी-पछाड़

Samsung Galaxy S23 FE लीक्ड स्पेक्स 

Samsung Galaxy S23 FE की बैटरी ने कथित तौर पर SEBafetyKorea सर्टिफिकेशन को क्लियर कर लिया है। यह लिस्टिंग दिखाती है कि फोन बैटरी का मॉडल नंबर -BS711ABY होगा। इस हैंडसेट का मॉडल नंबर SM-S711 है। अफसोस की बात यह है कि फोन की बैटरी कैपसिटी का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन अनुमान है कि फोन 4,500mAh बैटरी के साथ आ सकता है। 

इसके अलावा WinFuture की एक रिपोर्ट से कथित डिवाइस के प्रोटोटाइप के बारे में कुछ डिटेल्स का खुलासा हुआ है। इससे SM-711B मॉडल नंबर सामने आया है जो कथित तौर पर एक यूरोपीय वेरिएंट है और स्पष्ट तौर पर मोनिकर की पुष्टि हुई है। डेटाबेस से खुलासा हुआ है कि Galaxy S23 FE में 50MP मेन कैमरा सेंसर होगा। 

यह भी पढ़ें: FREE Aadhaar Update: दो दिनों के अंदर अपने आधार को कर लें ऑनलाइन अपडेट, आखिरी मौका गवाया तो भुगतना होगा नुकसान

Samsung Galaxy S23 FE

रिपोर्ट के मुताबिक, “आमतौर पर इन डेटाबेसेज में पहली बार मेंशन होने के बाद नया स्मार्टफोन कम से कम तीन महीनों बाद सेल में जाता है। Samsung Galaxy S23 FE एक्सिनोस 2200 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है। जबकि इसकी तुलना में Galaxy S23 सीरीज स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 के साथ आती है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo