सैमसंग ने इस साल फरवरी में Galaxy S23 सीरीज को लॉन्च किया था। अब कंपनी बहुत जल्द इसके FE मॉडल को पेश करने वाली है। Samsung Galaxy S23 FE को ब्लूटूथ SIG डेटाबेस पर देखा गया है जो इसके जल्द लॉन्च होने का संकेत देता है। पिछली बार FE मॉडल सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज में रोल आउट किया गया था। कंपनी FE मॉडल्स को अपनी फ्लैगशिप गैलेक्सी एस सीरीज के किफायती वेरिएंट के तौर पर रोल आउट करती है। हालांकि, इस साल सैमसंग FE मॉडल को दोबारा लेकर आ रहा है यह पूरी तरह से अफवाहों पर आधारित है। कंपनी ने अभी तक किसी भी बात की घोषणा या पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढ़ें: 240W फास्ट चार्जिंग और 24GB के साथ लॉन्च हुआ Realme GT 5, केवल 9 मिनट और 30 सेकंड में होगा फुल चार्ज
GSMArena की एक रिपोर्ट का कहना है कि यह स्मार्टफोन ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन के तुरंत बाद बाजार में आएगा। Samsung Galaxy S23 FE इस वेबसाइट पर चार अलग देशों के लिए 5 अलग मॉडल नंबर्स के साथ लिस्टेड है। US और UK के लिए यह SM-S711U और SM-S711U1 के साथ लिस्टेड है। वहीं चीन, ताईवान और हाँगकाँग के लिए यह SM-S7110 के साथ लिस्टेड है। और आखिर में कनाडा और बाकी देशों के लिए क्रमश: S711W और SM-S711B के साथ लिस्टेड है।
इससे पहले टिप्सटर Yogesh Brar ने X (Twitter) के जरिए इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन 6.4-इंच डायनेमिक AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करती है।
यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 या एक्सिनोस 2200 प्रोसेसर के साथ रोल आउट हो सकता है। यह निर्णय अलग-अलग देशों के अनुसार लिया जाएगा। फोन में 4500 mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है जो 25-वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। Galaxy S23 FE कथित तौर पर OneUI 5.1 स्किन पर काम करेगा जो एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
यह भी पढ़ें: Vivo V29e Launched: भारत में लॉन्च हुआ Vivo का 50MP सेल्फ़ी कैमरा वाला 5G फोन, पहली सेल इस दिन से शुरू
फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है जिसमें 50-मेगापिक्सल OIS प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8-मेगापिक्सल सेंसर और 12-मेगापिक्सल टेलीफ़ोटो सेंसर शामिल हो सकता है। वहीं सामने की तरफ 10-मेगापिक्सल शूटर दिया जा सकता है।