Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन 2023 के आखिर से पहले लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि, कुछ बाजारों में इसे 2024 की पहली तिमाही में पेश किया जा सकता है। हाल ही में कंपनी ने इस हैंडसेट को स्पैनिश सैमसंग पे पोर्टल पर लिस्ट कर दिया था। इस लिस्टिंग से केवल स्मार्टफोन के नाम का ही खुलासा नहीं हुआ बल्कि मोबाइल पेमेंट प्लेटफॉर्म के साथ इसकी कम्पैटिबिलिटी की भी पुष्टि हुई। अब एक नई रिपोर्ट में अपकमिंग स्मार्टफोन की प्रमोशनल इमेज लीक हुई है। यह इमेज अगले फैन एडिशन मॉडल का ओवरऑल डिजाइन और चार कलर ऑप्शंस दिखाती है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस फोन का एक नया पर्पल कलर ऑप्शन भी पेश किया जा सकता है जो पुरानी Galaxy S9 series में उपलब्ध था।
यह भी पढ़ें: Jio मचाएगा धमाल, इस दिन लॉन्च होगा बिना केबल बुलेट ट्रेन सा दौड़ने वाला हाई-स्पीड 5G, देखें फूल डिटेल्स
MSPowerUser की एक रिपोर्ट के अनुसार अपकमिंग स्मार्टफोन का डिजाइन इस साल के Samsung Galaxy S23 से मिलता-जुलता होने की उम्मीद है। FE वेरिएंट में फ्लैट पैनल्स और अलग-अलग कैमरा कटआउट्स मिलने की संभावना है। लीक्ड इमेज यह भी दिखाती है कि Galaxy S23 FE को चार रंगों Violet/Purple, Graphite, White और Lime/Mint Green में पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी इन रंगों के आधिकारिक नामों की घोषणा नहीं की है।
Samsung Galaxy S23 FE में ग्लॉसी फिनिश और तीन रियर-फेसिंग कैमरों के पास मेटलिक रिंग्स भी दिए जा सकते हैं जो बैक पैनल के कलर से भी मेल खाएंगे। इस रिपोर्ट में अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत का स्पष्ट तौर पर खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, यह मेंशन किया गया है कि Galaxy S23 FE की कीमत Galaxy A54 से अधिक और Galaxy S23 के बेस मॉडल से कम होगी। Fan Edition डिवाइस फ्लैगशिप Galaxy S23 स्मार्टफोन का सबसे सस्ता प्रतिस्पर्धी होगा।
यह भी पढ़ें: नए नवेले iPhone 15 को खरीदें मात्र 12,100 रुपये में, मच गई लूट, जल्दी लग जाएँ लाइन में
सैमसंग का अपकमिंग स्मार्टफोन 6.4-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकती है। Galaxy S23 FE स्मार्टफोन Exynos 2200 चिपसेट या स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC से लैस होने की संभावना है। यह चिपसेट 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शंस के साथ आ सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 12MP टेलीफ़ोटो यूनिट शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 4500mAh बैटरी दी जा सकती है।