Samsung Galaxy S23 सीरीज आधिकारिक तौर पर भारत में और दुनिया भर में लॉन्च हो चुकी है। इस लाइनअप में Galaxy S23, Galaxy S23 Plus, और Galaxy S23 Ultra शामिल हैं। तो आइए बिना देरी किए, Galaxy S23 और Galaxy S23 Plus से जुड़ी सभी जानकारियों को डिटेल में देखते हैं।
सबसे पहले, Samsung Galaxy S23 के बेस 8GB/128GB मॉडल की कीमत $799 (लगभग Rs 65,500) से शुरू होती है। वनीला गैलेक्सी S23 भी 8GB/256GB और 8GB/512GB वेरिएंट्स में आता है।
यह भी पढ़ें: Union Budget 2023: इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगे बेहद सस्ते, कम होगी GST
Samsung Galaxy S23+ का बेस 8GB/256GB मॉडल $999 (लगभग Rs 81,900) की शुरुआती कीमत पर आता है। यह मॉडल भी 8GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है।
Samsung Galaxy S23 और Galaxy S23 Plus आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे और 17 फरवरी से इनकी सेल शुरू हो जाएगी। कंपनी Galaxy S23 सीरीज की भारत में उपलब्धता और कीमत की घोषणा बाद में करेगी।
Samsung Galaxy S23 क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट द्वारा संचालित है। हालांकि, सैमसंग ने पहली बार, गैलेक्सी S23 सीरीज में फ्लैगशिप स्नैप्ड्रैगन चिप के कस्टम वर्जन को इस्तेमाल करने के लिए क्वालकॉम के साथ पार्टनरशिप की है। इसके अतिरिक्त, गैलेक्सी S23 8GB LPDDR5 रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: Meta एक यूनिक स्मार्टवॉच लाने की कर रहा है तैयारी, आखिर क्या है इसकी खासियत?
गैलेक्सी S23 में एक 6.1-इंच की FHD+ डायनेमिक AMOLED डिस्प्ले मिलती है। LTPO पैनल पर 1Hz से 120Hz के बीच एक स्केलेबल रिफ्रेश रेट है। डिवाइस की स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है और आउट-डोर विजिबिलिटी को बेहतर बनाने के लिए सैमसंग के विजन बूस्टर फीचर को सपोर्ट करती है। गैलेक्सी S23 के फ्रंट और बैक को गोरिल्ला ग्लास 2 से प्रोटेक्ट किया गया है, जबकि इसका फ्रेम ग्रेड एल्यूमिनियम का बना हुआ है।
ऑप्टिक्स के लिए, गैलेक्सी S23 के बैक पर OIS सपोर्ट वाले 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। मेन कैमरा को OIS और 3x जूम के साथ एक 12MP अल्ट्रावाइड यूनिट और एक 10MP टेलीफोटो शूटर के साथ पेयर किया गया है। फ्रंट पर एक नया 12MP सेल्फी कैमरा है। सैमसंग ने गैलेक्सी S23 सीरीज में कई नए कैमरा फीचर्स की घोषणा की है।
सैमसंग ने वनीला S23 की बैटरी क्षमता को भी 3,900 mAh से बढ़ा दिया है, जबकि 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट पहले जैसा ही है। गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी S23+ एंड्रॉइड 13 के साथ One UI 5.1 पर चलते हैं। इसके अतिरिक्त, कंपनी S23 लाइनअप के साथ चार साल के OS अपडेट्स और पाँच साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा करती है।
यह भी पढ़ें: सस्ती कीमत में खरीदना चाहते हैं अच्छा स्मार्टफोन? तो देखें Realme का ये तगड़ा फोन
Samsung Galaxy S23 Plus भी S23 मॉडल के जैसे स्पेसिफिकेशंस के साथ ही आता है। दोनों मॉडल्स में मुख्य अंतर इनका साइज है। गैलेक्सी S23+ में S23 के मुकाबले बड़ी डिस्प्ले है लेकिन इसके फीचर्स वनीला मॉडल के जैसे ही हैं। इसके अतिरिक्त, यह अधिक बड़ी बैटरी को भी पैक करता है, हालांकि चार्जिंग सपोर्ट सेम है। S23 Plus के लिए रैम और स्टोरेज कन्फिगरेशंस 8GB/256GB और 8GB/512GB हैं।