digit zero1 awards

Samsung के इस फ्लैगशिप 5G फोन पर लगी ऑफर्स की झड़ी, अभी खरीदें 45000 रुपए सस्ता

Samsung के इस फ्लैगशिप 5G फोन पर लगी ऑफर्स की झड़ी, अभी खरीदें 45000 रुपए सस्ता
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy S23 5G को लॉन्च हुए एक साल बीत चुका है लेकिन अब भी इस स्मार्टफोन की काफी मांग है।

अगर आप 50000 रुपए के अंदर एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह डील आपके काफी पैसे बचाने में मदद कर सकती है।

सैमसंग के इस पिछले फ्लैगशिप में स्लीक डिजाइन के साथ पॉवरफुल हार्डवेयर शामिल है।

Samsung Galaxy S23 5G को लॉन्च हुए एक साल बीत चुका है लेकिन अब भी अपने पोलिश्ड फिनिश और OneUI 6.1 पर आधारित रीफाइंड सॉफ्टवेयर के कारण इस स्मार्टफोन की काफी मांग है। भारत में इस स्मार्टफोन को वर्तमान में केवल 44,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह लॉन्च से अब तक की इसकी सबसे कम कीमत है और अगर आप 50000 रुपए के अंदर एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह डील आपके काफी पैसे बचाने में मदद कर सकती है।

Samsung Galaxy S23 5G Flipkart Deal

Galaxy S23 5G का 128GB स्टोरेज वेरिएन्ट वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर 64,999 रुपए में लिस्टेड है जो इसकी असली कीमत पर पूरे 25000 रुपए की कटौती है। अगर आप इस स्मार्टफोन को अपने कार्ट में एड करके खरीदते हैं तो ई-कॉमर्स कम्पनी 10000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर भी आप 10000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं जिसके बाद हैंडसेट की कीमत घटकर मात्र 44,999 रुपए रह जाएगी।

यह भी पढ़ें: SIM Card में इस तरह लगा दे ताला, झांक भी नहीं पाएंगे साइबर क्रिमिनल

Samsung Galaxy S23 Specifications

सैमसंग के इस पिछले फ्लैगशिप में स्लीक डिजाइन के साथ पॉवरफुल हार्डवेयर शामिल है। इसमें 6.1-इंच डायनेमिक AMOLED 2x डिस्प्ले मिलती है जो 1080×2340 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। बाहर के इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए यह 1750 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस के लिए यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है जिसे 8GB रैम, 256GB तक स्टोरेज और एक बेहतरीन GPU के साथ पेयर किया गया है।

कैमरा सेक्शन में यह हैंडसेट एक ट्रिपल-कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें 50MP मेन लेंस, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10MP टेलीफ़ोटो लेंस और 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 12MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। फोन के फ्रन्ट पर 12MP सेल्फी कैमरा मिल रहा है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: Jio Extra Data: 28 दिन वाले रिचार्ज में 12+ OTT और 6GB बोनस डेटा का मज़ा! बेनेफिट्स भी एकदम तगड़े

Galaxy S23 5G को पॉवर देने के लिए इसमें 3900mAh बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस डिवाइस में Wi-Fi 6e, Bluetooth 5.3, NFC और USB Type-C 3.2 का सपोर्ट भी शामिल है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo