Samsung Galaxy S22 Series को अभी पिछले महीने ही इंडिया के मार्किट में पेश किया गया था।
इस सीरीज यानि Galaxy S22 Series में तीन फोन्स को इंडिया में पेश किया गया था, जो Galaxy S22, Galaxy S22 Plus और Galaxy S22 Ultra थे।
हालांकि अब कंपनी ने अपने Samsung Galaxy S22 Ultra को एक नए 1TB स्टॉरिज मॉडल दिया है।
Samsung ने अपने Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन का नया स्टॉरिज मॉडल पेश कर दिया है, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि कंपनी ने Galaxy S22 Ultra को एक नए मॉडल यानि 1TB (1000 GB) स्टॉरिज के साथ पेश कर दिया है। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि आप इस नए मॉडल को 28 मार्च को शाम को 6 बजे एक लाइव ईवेंट के दौरान सैमसंग.कॉम से खरीदा जा सकता है। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन के नए मॉडल को यानि 1TB स्टॉरिज मॉडल को 1,34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, हालांकि इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर Samsung E-Store से खरीदा जा सकता है।
Galaxy S22 Ultra 1TB वैरिएन्ट की खरीद पर होगा ये फायदा
अगर आप 1TB वैरिएन्ट को खरीदते हैं तो आपको बता देते है कि आपको Galaxy Watch 4 मात्र 2,999 रुपये में ही मिल सकती है। हालांकि इतना ही नहीं, Galaxy S और Galaxy Note Series के यूजर्स को फोन को खरीदने पर लगभग 8,000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलने वाला है। हालांकि अन्य स्मार्टफोन खरीदारों को अपग्रेड बोनस के तौर पर मात्र 5000 रुपये की ही छूट मिलने वाली है।
Samsung Galaxy S22 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर
Samsung Galaxy S22 Ultra फोन में आपको एक 6.8-इंच की Dynamic AMOLED 2X LTPO डिस्प्ले मिल रही है। इस फोन में भी आपको अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिल रहा है। फोन में एक होल-पंच कट आउट भी मिल रहा है, जहां इसका 40MP का कैमरा आपको नजर आने वाला है। इस मोबाइल फोन में आपको एक चार कैमरा वाला कैमरा सेटअप मिल रहा है। फोन में आपको एक 108MP का मेन कैमरा मिलेगा, इतना ही इसमें आपको एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 10MP का टेलीफोटो लेंस और एक 10MP का पेरीस्कोप लेंस भी मिलने वाला है।
इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी दी गई है, यह 45W की फास्ट वाइर्ड और 15W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन आपको IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट क्षमता के साथ मिल रहा है।