एप्पल की आईफोन 13 सीरीज़ (Apple iPhone 13 series) लॉन्च होने में बस कुछ ही समय बचा है। लोग आईफोन की नई सीरीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। एप्पल (Apple) के लॉन्च के बाद ही सैमसंग (Samsung) अपना बड़ा दांव चलने वाला है। इस साल के आखिर तक सैमसंग अपने अलगे प्रीमियम फ्लैगशिप फोन (premium flagship Galaxy S22) गैलेक्सी S22 को लॉन्च करेगा। इसके अलावा, कंपनी Samsung Galaxy S22 Ultra को भी लॉन्च करेगी। यह भी पढ़ें: Rs 2500 के सीधे डिस्काउंट के साथ मिल रहा है 108MP कैमरा वाला Mi 10T Pro, बस करना होगा ये काम
बात करें Samsung Galaxy S22 Ultra (सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा) की तो इसे दो ज़ूम लेंस के साथ लाया जाएगा जिसमें एक वेरिएबल फोकल लेंथ 3x पर, दूसरा 10x पर आएगा। दो टेलीफोटो कैमरा में सेन्सर का एक छोटा अपग्रेड दिया जाएगा। GSMarena की रिपोर्ट के अनुसार, नया मॉडल 1.22 यूएम पिक्सल के साथ दो 12 एमपी सेंसर का उपयोग करेगा और दोनों कैमरों में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: Nokia का मोस्ट अफोर्डेबल Nokia C01 Plus हुआ लॉन्च, JioExclusive Offer के साथ मिलेगा कौड़ियों के दाम
मुख्य कैमरा की बात करें तो इसमें 0.8 यूएम पिक्सल के साथ 108 एमपी का सेंसर दिया जाएगा। आगामी सीरीज़ इस साल नवम्बर में बड़े पैमाने पर प्रॉडक्शन में एंट्री करेगी। Galaxy S22 सीरीज़ के स्मार्टफोन जनवरी 2022 से ख़रीदारी के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। सीरीज़ के सभी फोंस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 चिपसेट द्वारा संचालित होंगे। यह भी पढ़ें: 20000 रुपये में स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं? Samsung, रियल मी और Poco समेत इन सभी स्मार्टफोन्स पर डाल लें एक नजर
पिछले अफवाहों ने सुझाव दिया था कि गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा (Galaxy S22 Ultra) में गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा पर दोहरी 10एमपी टेलीफोटो कैमरा सेटअप जारी रखने की उम्मीद है। इनमें एक पेरिस्कोप लेंस होगा जो 10x ऑप्टिकल जूम की पेशकश करेगा। Galaxy S22Plus को 4500mAh की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। सीरीज़ को एंडरोइड 12 (Android 12) पर आधारित वनयूआई4.एक्स के साथ प्री-इंस्टॉल किया जाएगा। यह भी पढ़ें: टेक्नो ने 64 जीबी की मेमोरी और 16 एमपी रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया स्पार्क 8, कीमत 7,999 रुपये