Samsung Galaxy S22 Series की इंडिया में प्री-बुकिंग कुछ देर में होगी शुरू, कैशबैक और धमाकेदार ऑफर यहाँ देखें

Updated on 23-Feb-2022
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy S22 Series में तीन फोंस लॉन्च हुए हैं

Samsung Galaxy S22, Samsung Galaxy S22 Plus और Samsung Galaxy S22 Ultra फोंस की आज प्री-बुकिंग शुरू होने वाली है

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप इन फोंस को प्री-बुक कर सकते हैं

Samsung ने अभी हाल ही में अपने Samsung Galaxy S22 Series के फोंस को लॉन्च किया था, इस सीरीज में तीन फोंस Samsung Galaxy S22, Samsung Galaxy S22 Plus और Samsung Galaxy S22 Ultra लॉन्च किये गए हैं। हालांकि इन फोंस की सेल में अभी समय है लेकिन अगर आपको इन फोंस की प्री-बुकिंग के बारे में बताएं तो आज शाम 6 बजे से यानि अब से कुछ ही देर में यह फोंस सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट यानि Samsung.com पर प्री-बुकिंग के लिए आने वाले हैं। अगर आप इन फोंस के लिए प्री-बुकिंग करते हैं तो आपको सैमसंग के इन फोंस के साथ की आकर्षक ऑफर और बेनेफिट मिलने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर सैमसंग गैलक्सी एस22 सीरीज की प्री-बुकिंग पर आपको कैसे लाभ मिलेंगे। यहाँ से करें प्री-बुकिंग

यह भी पढ़ें: 194 मेगापिक्सल कैमरा से लैस धमाकेदार फोन होगा Motorola Frontier, देखें डिटेल्स

Samsung Galaxy S22 Series पर मिलने वाले प्री-बुकिंग ऑफर

अगर आप इन फोंस को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि आप इन फोंस के लिए प्री-बुकिंग कर सकते हैं, इसके लिए आपको Samsung.com यानि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब जानते है कि आखिर कैसे यूजर्स को इन फोंस को प्री-बुक करने पर फायदा होगा, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इन फोंस की बुकिंग करने पर आपको 26,999 रुपये की कीमत में आने वाला Galaxy Watch4 मात्र 2,999 रुपये में मिलेगा। हालांकि इसके अलावा आपको इन फोन को अपग्रेड करने पर अपग्रेड बोनस भी मिलने वाला है, जो लगभग 8000 रुपये तक है। हालांकि अगर आप कुछ लकी यूजर्स में से हुए तो आपको Galaxy S22 Ultra के साथ एक लिमिटेड एडिशन बॉक्स भी मिलने वाला है, जो आपको Galaxy Buds2 फ्री में देने वाला है। 

यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3 का रहे हैं इंतज़ार? इस दिन शुरू हो रही है शूटिंग

Samsung Galaxy S22 Series की कीमत

Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 72,999 रुपये में खरीद जा सकता है, इसके अलावा 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 76,999 रुपये में लिया जा सकता है। इतना ही नहीं, अगर आप Galaxy S22+ को खरीदना चाहते हैं तो इसके दोनों मॉडल आपको क्रमश: 84,999 और 88,999 रुपये में मिलने वाले हैं। इसके अलावा सबसे प्रीमियम मॉडल यानि Galaxy S22 Ultra मोबाइल फोन को क्रमश: 1,09,999 रुपये और 1,18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy S22 Ultra को आप Phantom Black, Phantom White और Burgundy कलर्स में ले सकते हैं। हालांकि अगर आप Galaxy S22 और Galaxy S22+ को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको Phantom Black, Phantom White और Green रंगों में मिलने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें: Rs 30,000 की श्रेणी में realme 9 Pro+ को कड़ी टक्कर दे रहा है OnePlus Nord CE 2

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :