Samsung ने दिखाया अपना दम-खम! Galaxy S22 Series ने इंडिया के बाजार में मारी धमाकेदार एंट्री

Updated on 17-Feb-2022
HIGHLIGHTS

Samsung ने अपनी Samsung Galaxy S22 Series को इंडिया के मार्किट में लॉन्च कर दिया है

इस सीरीज में Samsung के धमाकेदार Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra हैं

यहाँ आप Samsung Galaxy S22 Series की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स आदि के बारे में जान सकते हैं

Samsung ने इंडिया के मार्किट में शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। जानकारी के लिए बता देते है कि इंडिया के मार्किट में Samsung Galaxy S22 Series के तीन नए फोंस को लॉन्च कर दिया गया है। ऐसा भी कह सकते हैं कि इंडिया में Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra को लॉन्च कर दिया गया है। अभी हाल ही में Samsung Galaxy Tab S8 lineup के साथ ही इस सीरीज की भी घोषणा Samsung’s Unpacked Event में की गई थी। इस घटना के बाद जल्द ही इस सीरीज को इंडिया के मार्किट में लॉन्च कर दिया गया है। 

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Samsung Galaxy S22 की इंडिया में शुरुआती कीमत 72,999 रुपये है, इसके अलावा Galaxy S22+ को 84,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। हालांकि अगर आप Samsung के लेटेस्ट स्मार्टफोन यानि Galaxy S22 Ultra को लेना चाहते हैं तो आपको यह फोन 1,09,999 रुपये की कीमत में मिल जाने वाला है, हालांकि इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका S-Pen के साथ लॉन्च किया जाना है। 

यह भी पढ़ें: realme 9 Pro और realme 9 Pro+ स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले सामने आई कीमत की जानकारी

Samsung Galaxy S22 Series कितने वैरिएंट में हुई है लॉन्च

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Samsung Galaxy S22 और Galaxy S22+ के फोंस को दो अलग अलग रैम और स्टोरग्रे मॉडल में लॉन्च किया गया है, इन्हें आप 8GB रैम और 129GB स्टॉरिज मॉडल के अलावा 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में भी ले सकते हैं। इतना ही नहीं Galaxy S22 Ultra को भी दो अलग अलग रैम और स्टॉरिज मॉडल में लॉन्च किया गया है। आप Galaxy S22 Ultra को 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल के अलावा 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल में ले सकते हैं। 

Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 72,999 रुपये में खरीद जा सकता है, इसके अलावा 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 76,999 रुपये में लिया जा सकता है। इतना ही नहीं, अगर आप Galaxy S22+ को खरीदना चाहते हैं तो इसके दोनों मॉडल आपको क्रमश: 84,999 और 88,999 रुपये में मिलने वाले हैं। इसके अलावा सबसे प्रीमियम मॉडल यानि Galaxy S22 Ultra मोबाइल फोन को क्रमश: 1,09,999 रुपये और 1,18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy S22 Ultra को आप Phantom Black, Phantom White और Burgundy कलर्स में ले सकते हैं। हालांकि अगर आप Galaxy S22 और Galaxy S22+ को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको Phantom Black, Phantom White और Green रंगों में मिलने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें: इंटरनेट की दुनिया में मचा हंगामा! Tata Play Free दे रहा 1150 रुपये वाला धमाका कनेक्शन

Samsung Galaxy S22 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन में आपको एक 6.1-इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले होने वाली है, इसके अलावा फोन में आपको एक होल-पंच कटआउट भी मिल रहा है, जहां आपको एक 10MP का कैमरा मिलने वाला है। फोन में आपको अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिल रहा है। इस फोन में आपको एक 3700mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो 25W फास्ट वाइर्ड और 15W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

Samsung Galaxy S22+ के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर

इस फोन में आपको एक 6.6-इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिल रही है, इस फोन में भी एक होल-पंच कट आउट है, जहां आपको फोन में मौजूद 10MP का कैमरा मिलने वाला है, इस फोन में भी आपको एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिल रहा है, इतना ही इस फोन में आपको एक 4500mAh की बैटरी मिल रही है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें: BSNL के इन सस्ते प्लांस ने बाजार में मचाया हंगामा, Airtel-Jio-Vi आए टेंशन में

फोन में आपको एक तीन कैमरा वाला सेटअप मिल रहा है, इसमें एक 50MP का मेन कैमरा मौजूद है, इतना ही इस फोन में आपको एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस मिल रहा है। फोन में आपको एक 10MP का कैमरा भी मिल रहा है, जो एक टेलीफोटो लेंस है। 

Samsung Galaxy S22 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर

Samsung Galaxy S22 Ultra फोन में आपको एक 6.8-इंच की Dynamic AMOLED 2X LTPO डिस्प्ले मिल रही है। इस फोन में भी आपको अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिल रहा है। फोन में एक होल-पंच कट आउट भी मिल रहा है, जहां इसका 40MP का कैमरा आपको नजर आने वाला है। इस मोबाइल फोन में आपको एक चार कैमरा वाला कैमरा सेटअप मिल रहा है। फोन में आपको एक 108MP का मेन कैमरा मिलेगा, इतना ही इसमें आपको एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 10MP का टेलीफोटो लेंस और एक 10MP का पेरीस्कोप लेंस भी मिलने वाला है। 

इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी दी गई है, यह 45W की फास्ट वाइर्ड और 15W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन आपको IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट क्षमता के साथ मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: MX प्लेयर पर देखना चाह रहे हैं कुछ बढ़िया कंटेन्ट तो ज़रूर देखें ये वेब सीरीज़

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :