लॉन्च से पहले ही लीक हुई Samsung के इन आगामी फोन्स की कीमत, सुनकर दंग रह जाएंगे

Updated on 02-Feb-2022
HIGHLIGHTS

गैलेक्सी S22 फोन की लीक हुई अमेरिकी कीमतें गैलेक्सी S21 सीरीज के ही समान हैं

गैलेक्सी S22 और गैलेक्सी S22+ के बेस मॉडल 128/256GB के साथ आएंगे, जबकि टॉप-एंड गैलेक्सी S22+ अल्ट्रा मॉडल अतिरिक्त 512GB स्टोरगे में भी आएगा

सैमसंग9 फरवरी, 2022 को Samsung Galaxy S22 लाइनअप को लॉन्च करने वाला है

सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Samsung Galaxy Unpacked Event) बिल्कुल नजदीक है, यानी 9 फरवरी, 2022 को यह आयोजित किया जाने वाला है, इस इवेंट से हम उम्मीद कर रहे हैं कि इसमें तीन Samsung Galaxy S22 Series के फोंस को लॉन्च किया जाने वाला है। गैलेक्सी S22, गैलेक्सी S22+ और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा को इस दौरान लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि लॉन्च से पहले ही, हमें बहुत सारी लीक और अफवाहें मिली हैं जो इन फोंस के बारे में लगभग सब कुछ बता रही हैं। हमने उनके डिज़ाइन, स्पेक्स को देखा है और अभी हाल ही में, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि गैलेक्सी S22 फोन की अमेरिकी कीमतें बाकी और पिछले फोंस के मुकाबले 100 डॉलर ज्यादा होने वाली हैं। हालाँकि, उन पिछली रिपोर्टों को खारिज करते हुए, FrontPageTech के जॉन प्रोसेर का दावा है कि सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज की शुरुआती कीमत गैलेक्सी S21 फोन के समान ही रहेगी। आइए जानते है कि आखिर क्या रहने वाली है इन फोंस की कीमत!

यह भी पढ़ें: Airtel ने अपनी धाक जमाने के लिए पेश किया नया रिचार्ज, 100 से भी कम में दे रहा है Jio को चुनौती

किस कीमत में लॉन्च हो सकते हैं Samsung Galaxy S22 Series के फोंस

प्रोसेर का दावा है कि स्टैन्डर्ड गैलेक्सी एस22 की कीमत 799 डॉलर, गैलेक्सी एस22+ की 999 डॉलर और गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा की कीमत 1,199 डॉलर से शुरू होगी। ऐसा माना जा रहा है कि Samsung Galaxy S22 Series की कीमत Samsung Galaxy S21 Series के समान ही होने वाली है, आइए जानते हैं कि आखिर US के बाजार में और इंडिया के बाजार में क्या है Samsung Galaxy S21 सीरीज के तीन फोंस की कीमत। 

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea ने नई कीमत के साथ बदला अपना पुराना रिचार्ज, ऐप से रिचार्ज करने पर अभी है डिस्काउंट

US में क्या है Samsung Galaxy S21 Series की कीमत

  • Galaxy S21 128GB: $799
  • Galaxy S21 256GB: $849
  • Galaxy S21+ 128GB: $999
  • Galaxy S21+ 256GB: $1049
  • Galaxy S21 Ultra 128GB: $1,199
  • Galaxy S21 Ultra 256GB: $1,249
  • Galaxy S21 Ultra 512GB: $1,379

इंडिया के बाजार में क्या है Samsung Galaxy S21 सीरीज की कीमत

  • Galaxy S21 128GB: 69,999 रुपये
  • Galaxy S21 256GB: 73,999 रुपये
  • Galaxy S21+ 128GB: 81,999 रुपये
  • Galaxy S21+ 256GB: 85,999 रुपये
  • Galaxy S21 Ultra 256GB: 1,05,999 रुपये
  • Galaxy S21 Ultra 512GB: 1,16,999 रुपये

यह भी पढ़ें: BSNL के इन प्लांस ने कर दी सबकी छुट्टी, सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा लाभ करते हैं ऑफर

सैमसंग गैलेक्सी S22 के स्पेक्स

बेस मॉडल यानि गैलेक्सी S22 में 6.1-इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले होने की अफवाह है जिसमें फुल एचडी + 2340X1080 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन है। यह बाजार के आधार पर सैमसंग के Exynos 2200 SoC या स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित होने की सबसे अधिक संभावना है। डिवाइस को 128GB या 256GB इंटरनल मेमोरी क्षमता के साथ 8GB रैम के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। इसमें 3700mAh की बैटरी होने की संभावना है। गैलेक्सी S22 में 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ-साथ 10-मेगापिक्सल का पंच-होल फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी

सैमसंग गैलेक्सी S22 प्लस के स्पेक्स

मिडरेंज गैलेक्सी S22 प्लस डिवाइस को बेस गैलेक्सी S22 के समान स्पेक्स के साथ पेश किए जाने की संभावना है, दोनों डिवाइसों के बीच एकमात्र महत्वपूर्ण अंतर 6.6.-इंच का फुल एचडी + डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में 4500mAh की बैटरी होने वाली है। हालांकि बेस मॉडल में 3700mAh की बैटरी मौजूद है।

सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा स्पेसिफिकेशंस

टॉप-ऑफ़-द-लाइन गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में 6.8-इंच QHD + डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले होने की अफवाह है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 3080×1040 पिक्सल है। गैलेक्सी S22 और S22+ के समान, इसके भी सैमसंग के Exynos 2022 चिपसेट या स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC द्वारा संचालित होने की उम्मीद है। डिवाइस को 8GB और 12GB रैम ऑप्शन के साथ 128GB, 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ पेश किए जाने की संभावना है। इसमें 108-मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 40-मेगापिक्सल का फ्रंट पंच-होल कैमरा होने की उम्मीद है। डिवाइस को 5000mAh की बैटरी के साथ-साथ S पेन एम्बेडेड के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: भारत में Vivo T1 5G फोन की लॉन्च डेट आई सामने, Flipkart ने 9 फरवरी से पहले टीज़ किए खास फीचर

अफवाहों के अनुसार, तीनों डिवाइसों में लैटस्ट Android 12 OS और एक 120Hz हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले होगी। S22 और S22 Plus को ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन और पिंक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, वहीं S22 Ultra को ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन और बरगंडी कलर ऑप्शन में पेश किए जाने की उम्मीद है।

क्या हो सकती है कीमत

लीक में सामने आ रहा है कि Galaxy S22 यानि बेस मॉडल की कीमत 899 डॉलर यानि लगभग 67,200 रुपये हो सकती है, इसके अलावा Galaxy S22 Plus फोन को 1,099 डॉलर यानि लगभग 82,100 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। इतना ही नहीं Galaxy S22 Ultra मोबाइल फोन को 1,299 डॉलर यानि लगभग 97,000 रुपये की कीमत में लॉन्च हो सकता है। 

यह भी पढ़ें: Google Pay: एक दिन में कितनी ट्रांजेक्शन करने देता है ऐप? जानें कैसे बढ़ाएं लिमिट

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :