Samsung Galaxy S22 5G स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट ईयर एंड सेल 2023 के दौरान अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है। यह एक फ्लैगशिप फोन है जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था और अब यह सेल में आकर्षक कीमत पर मिल रहा है। यह बिना किसी नियम और शर्तों में 39,999 रुपए में लिस्टेड है। हालांकि, भारत में 40 हजार रुपए के अंदर कई दूसरे अच्छे 5G फोन्स मौजूद हैं, तो क्या ऐसे में आपको यह सैमसंग फोन खरीदना चाहिए? आइए देखते हैं।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन को भारी डिस्काउंट मिला है और वर्तमान में यह फ्लिपकार्ट पर 39,999 रुपए में उपलब्ध है। इस डिवाइस को पिछले साल 85,999 रुपए में पेश किया गया था जिसका मतलब है कि ग्राहकों को इस हैंडसेट पर 46,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिल रहे कई बैंक ऑफर्स के तहत भी बड़ी बचत की जा सकती है। यहाँ से खरीदें!
यह भी पढ़ें: फुल-ऑन धमाका हैं ये रिचार्ज प्लान्स, इतने सस्ते में Netflix, Prime मुफ़्त, हर दिन 3GB डेटा भी
यह एक पुराना 5G फोन है लेकिन जो लोग बहुत ही किफायती कीमत पर बढ़िया कैमरा सेटअप और फास्ट परफॉरमेंस वाला फ्लैगशिप फोन चाहते हैं वे इसे खरीद सकते हैं। कंपनी का लॉन्ग-टर्म सॉफ्टवेयर सपोर्ट का वादा भी इसकी वैल्यू को बढ़ा देता है। इसी तरह इस स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स शामिल हैं जो इसे बेहद खास बनाते हैं।
यह डिवाइस 6.1-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। फोन को पॉवर देने वाला स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट है। इसमें 3700mAh बैटरी लगी हुई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सुपोर्ट करती है। यह हैंडसेट एंड्रॉइड 14-आधारित OneUI 6 स्किन पर चलता है।
यह भी पढ़ें: Jio दे रहा कमाल का ऑफर, केवल 15 रुपये से शुरू होने वाले प्लांस में मिलेगा इतना कुछ, सोच में पड़ जाएंगे आप
कैमरा की बात करें तो सैमसंग का यह स्मार्टफोन 50MP OIS मेन कैमरा सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 10MP 3x ऑप्टिकल ज़ूम टेलीफ़ोटो लेंस ऑफर करता है। इसके आपको फोन में सेल्फी लेने के लिए 10MP फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।