स्मार्टफोन आज के समय में सभी की मूल जरूरत बन गया है। यही कारण है कि बाजार में हर बजट में हर एक की जरूरत के लिए स्मार्टफोन मौजूद हैं। अगर आप फ्लैगशिप फोन के शौकीन हैं तो आपको सैमसंग, वनप्लस और एप्पल जैसी नामी कंपनियां कई अच्छे विकल्प प्रदान करती हैं। आज हम Samsung Galaxy S22 5G के बारे में बात कर रहे हैं जिस पर बेहद खास डिस्काउंट मिल रहा है। यूं तो यह प्रीमियम स्मार्टफोन है लेकिन आप इसे बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। यह डिस्काउंट ऑफर Amazon पर उपलब्ध है।
बताते चलें, Amazon पर Prime Phones Party सेल चल रही है जो 8 जनवरी तक चलने वाली है। सेल में आप Samsung के इस फ्लैगशिप फोन को खास कीमत में खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाईट पर आप इसे सारे ऑफर के बाद 45799 रुपये में अपना बना सकते हैं। यहां से खरीदें
Samsung Galaxy S22 5G पर अमेज़न का ऑफर
Samsung Galaxy S22 5G के शुरुआती 128GB वेरिएंट की कीमत 85999 रुपये है लेकिन अमेज़न के 29 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद यह घट कर केवल 60,999 रुपये रह जाती है। इसके अलावा, वेबसाइट पर एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर को भी लिस्टेड किया गया है।
अगर एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो आप 15200 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। इस तरह Samsung Galaxy S22 5G की कीमत 45799 रुपये हो जाएगी। अगर ग्राहक चाहें तो फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।