Samsung के तीन दमदार फोन पर मिल रहा है Rs 5000 का डिस्काउंट, ऑफलाइन पा सकते हैं ऑफर, जानें डीटेल में

Samsung के तीन दमदार फोन पर मिल रहा है Rs 5000 का डिस्काउंट, ऑफलाइन पा सकते हैं ऑफर, जानें डीटेल में
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy S21 पर पाएं 5000 तक का डिस्काउंट

ऑफलाइन स्टोर्स से सस्ते में खरीदें Samsung Galaxy S21 स्मार्टफोन

Galaxy S21+ पर भी मिल रहा है बढ़िया डिस्काउंट ऑफर

भारत में Samsung Galaxy S21 के ऑफलाइन रीटेल स्टोर्स पर दाम कर्म कर दिए गए हैं जो कार्ड ऑफर के तहत मिलेंगे। Galaxy फ्लैगशिप स्मार्टफोन को Rs 5,000 के डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है। सैमसंग (Samsung) ऑफलाइन बाज़ार में Galaxy S21+ पर भी Rs 5,000 डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। यह ऑफर 2022 की शुरुआत में Samsung Galaxy S22 के लॉन्च होने की खबरों के बाद आया है।

यह भी पढ़ें: Upcoming phones: बहुत जल्द बाज़ार में लॉन्च होने वाले हैं भारत में ये स्मार्टफोंस, जानें सभी के नाम

Samsung Galaxy S21 कीमत व ऑफर

Samsung Galaxy S21 को भारत में Rs 69,999 की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, डिवाइस को लॉन्च के कुछ महीनों बाद सस्ता कर के इसकी कीमत Rs 64,999 कर दी गई थी। नए ऑफर के बाद, सैमसंग के Galaxy S21 को Rs 59,999 में सेल किया जा रहा है। फोन में 256GB स्टोरेज दिया गया है जो Rs 68,999 में उपलब्ध है लेकिन इसे Rs 5000 के डिस्काउंट के बाद Rs 63,999 में खरीदा जा सकता है।

galaxy s21

डिवाइस के Plus वेरिएंट पर भी Rs 5,000 का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। लॉन्च के समय Galaxy S21+ फोन को Rs 81,999 में पेश किया गया था। हालांकि, ऑफलाइन इसे Rs 76,999 में सेल किया जा रहा है और फोन को कैशबैक ऑफर के बाद Rs 71,999 में सेल किया जा रहा है। समान ऑफर 256GB वेरिएंट पर भी मिल रहा है और इस तरह फोन की कीमत Rs 75,999 हो जाती है।

यह भी पढ़ें: 3000 के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है Samsung का 5G फोन, जानें कैसे मिलेगा ऑफर

Samsung Galaxy S21 5G स्पेक्स

Samsung Galaxy S21 5G को एंड्राइड 11 पर लॉन्च किया गया है, हालाँकि फोन One UI पर काम करता है। अगर हम स्पेक्स आदि की बात करते हैं तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फ़ोन में यानी Samsung Galaxy S21 5G में आपको एक 6.2-इंच की एक फ्लैट FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। यह HDR 10+ के सर्टिफिकेशन के साथ आती है। इसके अलावा डिस्प्ले पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है। फोन में आपको एक ओक्टा-कोर Exynos 2100 प्रोसेसर मिल रहा है, हालाँकि US में इस मोबाइल फोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 888 पर लॉन्च किया गया है। फोन में आपको 8GB की रैम के साथ 256GB की स्टोरेज मिल रही है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo