सैमसंग गैलेक्सी एस20 (फ्लिपकार्ट पर 70499 रुपये) को मार्च 2020 में सैमसंग गैलेक्सी एस10 के उत्तराधिकारी के रूप में लॉन्च किया गया था। फोन सैमसंग के फ्लैगशिप गैलेक्सी एस सीरीज का हिस्सा होने के नाते सभी फ्लैगशिप कॉन्फिगरेशन के साथ आया था। Samsung Galaxy S20 (8GB 128GB) को 1,00,99 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन आज यह जबरदस्त डिस्काउंट के बाद बेहद किफायती कीमत पर उपलब्ध है।
चलिए जानते हैं कैसे इस फोन को खरीदें इतने सस्ते में:
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
58% की तत्काल छूट के साथ फ्लैगशिप पर तीन बड़ी छूट मिल रही हैं। यह इन्स्टेन्ट डिस्काउंट सैमसंग गैलेक्सी एस20 की कीमत को सीधे 1,00,999 रुपये से घटाकर 41,949 रुपये कर देता है।
इसके बाद, हमारे पास एक एक्सचेंज ऑफर है जिसमें आप Samsung Galaxy S20 खरीदते समय अपने पुराने फोन का ट्रेड कर सकते हैं और बदले में 18,050 रुपये तक की एक और छूट पा सकते हैं। आप जिस फोन को एक्सचेंज कर रहे हैं वह काम करने की स्थिति में होना चाहिए और यह बिल्कुल भी डैमेज नहीं होना चाहिए।
इसे भी देखें: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान
आखिर में, Amazon ने एक बैंक ऑफर पेश किया है जो कीमत को और भी कम कर सकता है। अगर आपके पास Yes Bank Credit कार्ड है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और 1,500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।
इन सभी ऑफर्स के बाद Samsung Galaxy S20 आपको 22,399 रुपये में मिल जाएगा।
Samsung Galaxy S20 सैमसंग के Exynos 990 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है लेकिन इसे एंड्रॉइड 13 में अपग्रेड किया जा सकता है।
Galaxy S20 में 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ के सपोर्ट के साथ 6.2-इंच कर्व्ड AMOLED 2X डिस्प्ले है। सैमसंग गैलेक्सी S20 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 64-मेगापिक्सल का टेलीफोटो और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है।
फोन के फ्रन्ट पर 10 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिल रहा है। सैमसंग गैलेक्सी S20 में 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी मिलती है।
इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला