सैमसंग गैलेक्सी S9 और सैमसंग गैलेक्सी S9+ स्मार्टफोंस को लेकर कुछ लोगों में काफी निराशा है, हालाँकि ऐसा नहीं है कि यह स्मार्टफोंस ख़राब हैं, लेकिन यहाँ इस बात को लेकर लोग निराश हैं कि पिछले साल लॉन्च किये गए सैमसंग गैलेक्सी S8 और सैमसंग गैलेक्सी S8+ स्मार्टफोन के लॉन्च के बाद नई पीढ़ी के स्मार्टफोंस को कम ही बदलावों के साथ लॉन्च कर दिया गया है। इन स्मार्टफोंस में अलग से कुछ ख़ास फीचर्स नहीं मिले हैं। इसके कारण ही लगभग सभी लोगों को अगली पीढ़ी के स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S10 का बेसब्री से इंतज़ार है। सैमसंग अपनी 10वीं सालगिरह जल्द ही मनाने वाला है, और इस सीरीज को कंपनी अपनी S- सीरीज के साथ सेलिब्रेट करने वाली है। इस सीरीज को S10 स्मार्टफोन ही लीड करने वाला है।
इस डिवाइस को लेकर पहले भी कई लीक और रुमर्स सामने आ चुके हैं। एक नए लीक के अनुसार ऐसा सामने आ रहा है कि यह सैमसंग की ओर से ऐसा पहला डिवाइस होने वाला है, जिसे अब तक की सबसे ज्यादा स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ पेश किया जाने वाला है। Ice Universe के एक लीक में सामने आया है कि इस डिवाइस में अभी तक किसी भी सैमसंग फोन में देखे गए स्क्रीन रेजोल्यूशन से कहीं ज्यादा के साथ देखा जाने वाला है। इसी के द्वारा एक लीक ट्विट से सामने आया है कि इस डिवाइस को 600PPI से भी ज्यादा के साथ लॉन्च किया जाने वाला है।
https://twitter.com/UniverseIce/status/995964839221645312?ref_src=twsrc%5Etfw
इसके पहले भी इस डिवाइस को लेकर जानकारी सामने आ चुकी है। एक रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन के डिजाईन को लेकर काफी कुछ सामने आया है, आपको बता दें कि TheBell की एक रिपोर्ट ऐसा कहती है कि इस स्मार्टफोन को एक 5.8-इंच की इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी S10+ स्मार्टफ़ोन को एक 6.3-इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
इसके अलावा कंपनी के द्वारा इस स्मार्टफोन को लेकर जो पेटेंट दाखिल किया गया है, उसे लेकर भी इंटरनेट पर जानकारी सामने आई है। यह जानकारी Mobielkopen के माध्यम से सामने आई है। इस पेटेंट में स्मार्टफोन को एक एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ दर्शाया गया है। हालाँकि इसमें किसी नौच होने को लेकर कुछ भी सामने आया है। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि फोन में एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है।
इस डिस्प्ले के साथ साथ स्मार्टफोन में एक 3D फेस स्कैनिंग कैमरा हो सकता है। ऐसा ही कुछ हम iPhone X में भी देख चुके हैं। इसके अलावा इसमें एक 3D सेसिंग कैमरा होने की भी उम्मीद है।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!