Samsung Galaxy S10 Smartphone to Launch with Dual Selfie Camera: Samsung Galaxy S10 स्मार्टफोन को लेकर काफी समय से कुछ न कुछ सामने आ रहा है, इसके अलावा अब इस डिवाइस को लेकर रोजाना ही नई जानकारी आ जाती है। अभी कुछ समय पहले ही ऐसा भी सामने आया था कि इस डिवाइस के बजट वैरिएंट को साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा कुछ लीक आदि से डिवाइस यानी Samsung Galaxy S10+ के बारे में भी काफी जानकारी सामने आई थी। अब सामने आ रहा है कि Samsung Galaxy S10 स्मार्टफोन एक ड्यूल सेल्फी कैमरा से लैस हो सकता है। हालाँकि आधिकारिक तौर पर कंपनी की ओर से ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है।
हालाँकि The Bell की एक रिपोर्ट ऐसा भी कहती है कि Samsung Galaxy S10+ स्मार्टफोन को एक ड्यूल सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में आपको अन्य कई दमदार फीचर्स भी मिलने वाले हैं। इसके पहले जो जानकारी सामने आ रही थी उसके अनुसार, आपको बता देते हैं कि सामने आया था कि इस डिवाइस को ट्रिपल कैमरा सेल्फ़ी के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसका मतलब है कि इस डिवाइस में रियर पैनल पर आपको तीन कैमरा नजर आ सकते हैं। इसका मतलब हुआ कि यह डिवाइस 5 कैमरा से लैस होने वाला है।
अगर हम इस डिवाइस के कुछ अन्य फीचर्स और स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Samsung Galaxy S10+ स्मार्टफोन को एक Curved Super AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा इसमें आपको एक in-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलने वाला है। स्मार्टफोन में एक Triple कैमरा सेंसर देखने को मिलने वाला है, जो 12-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मिलने वाला है, इसके अलावा इसमें आपको एक 12-मेगापिक्सल का ही टेलीफोटो लेंस भी मिल सकता है।
इसके अलावा इसमें एक 16-मेगापिक्सल का 120-डिग्री फिक्स्ड फोकस सुपर वाइड एंगल सेंसर होने वाला है। हालाँकि अभी सेल्फी कैमरा के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी S10 स्मार्टफोन को अगले साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च किया जा सकता है।