इस डिवाइस का नाम फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल की माइक्रोसाईट पर नज़र आया है, और यह ई-रिटेलर भी अगले गैलेक्सी ऑन स्मार्टफ़ोन के बारे में फ्लिपकार्ट पर टीज़र शेयर कर रहा है.
उम्मीद है कि सैमसंग बहुत जल्द ही भारत में गैलेक्सी ऑन8 स्मार्टफ़ोन को पेश करे. इस फ़ोन के बारे में फ्लिपकार्ट ने सोशल मीडिया चैनल्स पर टीज़र शेयर किया है, साथ ही इस डिवाइस का नाम फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल की माइक्रोसाईट पर नज़र आया है. उम्मीद है कि यह नया फ़ोन इस सेल में उपलब्ध हो. हालाँकि अभी तक इस डिवाइस के बारे में कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इसकी टीज़र साईट को देखने से तो यही लगता है कि इस फ़ोन में एक सुपर AMOLED डिस्प्ले फुल HD डिस्प्ले और 3GB रैम होने की उम्मीद है. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इस फ़ोन में एक बड़ी बैटरी मौजूद होगी और यह एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर सेल होगा.
अभी कुछ हफ्ते पहले ही सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी J7 प्राइम को पेश किया था. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 18,790 रखी गई है और इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले और 3GB की रैम मौजूद है. यह S पॉवर प्लानिंग के साथ आता है, जिसके जरिये यूजर्स को फ़ोन की बैटरी को ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने में मदद मिलती है.
सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 कंपनी के ओल्ड ऑन7 की जगह लेगा, जिसे कंपनी ने पिछले साल गैलेक्सी ऑन5 के साथ पेश किया गया था. साथ ही सैमसंग ने गैलेक्सी ऑन7 प्रो और ऑन5 प्रो को भी अभी कुछ समय पहले ही पेश किया था.