सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 फ्लिपकार्ट पर आया नज़र, AMOLED FHD डिस्प्ले और 3GB रैम से होगा लैस

सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 फ्लिपकार्ट पर आया नज़र, AMOLED FHD डिस्प्ले और 3GB रैम से होगा लैस
HIGHLIGHTS

इस डिवाइस का नाम फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल की माइक्रोसाईट पर नज़र आया है, और यह ई-रिटेलर भी अगले गैलेक्सी ऑन स्मार्टफ़ोन के बारे में फ्लिपकार्ट पर टीज़र शेयर कर रहा है.

उम्मीद है कि सैमसंग बहुत जल्द ही भारत में गैलेक्सी ऑन8 स्मार्टफ़ोन को पेश करे. इस फ़ोन के बारे में फ्लिपकार्ट ने सोशल मीडिया चैनल्स पर टीज़र शेयर किया है, साथ ही इस डिवाइस का नाम फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल की माइक्रोसाईट पर नज़र आया है. उम्मीद है कि यह नया फ़ोन इस सेल में उपलब्ध हो. हालाँकि अभी तक इस डिवाइस के बारे में कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इसकी टीज़र साईट को देखने से तो यही लगता है कि इस फ़ोन में एक सुपर AMOLED डिस्प्ले फुल HD डिस्प्ले और 3GB रैम होने की उम्मीद है. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इस फ़ोन में एक बड़ी बैटरी मौजूद होगी और यह एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर सेल होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video

अभी कुछ हफ्ते पहले ही सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी J7 प्राइम को पेश किया था. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 18,790 रखी गई है और इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले और 3GB की रैम मौजूद है. यह S पॉवर प्लानिंग के साथ आता है, जिसके जरिये यूजर्स को फ़ोन की बैटरी को ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने में मदद मिलती है.

सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 कंपनी के ओल्ड ऑन7 की जगह लेगा, जिसे कंपनी ने पिछले साल गैलेक्सी ऑन5 के साथ पेश किया गया था. साथ ही सैमसंग ने गैलेक्सी ऑन7 प्रो और ऑन5 प्रो को भी अभी कुछ समय पहले ही पेश किया था.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो, गैलेक्सी ऑन7 प्रो कीमत कीमत में कटौती

इसे भी देखें: मोटो Z स्मार्टफ़ोन 4 अक्टूबर को होगा भारत में लॉन्च

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo