digit zero1 awards

Samsung Galaxy On7 Pro 2017 को मिला FCC सर्टिफिकेशन

Samsung Galaxy On7 Pro 2017 को मिला FCC सर्टिफिकेशन
HIGHLIGHTS

उम्मीद है कि यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.

उम्मीद है कि, सैमसंग जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन पेश करेगी. ख़बरों को सही माने तो कंपनी जल्द ही बाज़ार में Samsung Galaxy On7 Pro 2017 को पेश कर सकती है. इसे फ़ोन को सबसे पहले अमेरिका में पेश किया जायेगा. 

एक रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy On7 Pro 2017 फ़िलहाल FCC सर्टिफिकेशन मिला है. हालाँकि इस रिपोर्ट में इस फ़ोन के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. इस लिस्टिंग से पता चला है कि यह स्मार्टफ़ोन 3300mAh की बैटरी से लैस होगा. 

वैसे अभी कुछ समय पहले इस स्मार्टफ़ोन को GFXBench और GeekBench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया था. इन सभी लिस्टिंग से पता चला है कि, इस फ़ोन में 5.7-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगी. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इसमें मीडियाटेक हेलिओ P20 MT6757 ओक्टा-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है. यह 3GB/4GB रैम से लैस होगा. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है. यह एंड्राइड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo