Samsung Galaxy On7 Prime डुअल सिम और 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आता है.
Samsung Galaxy On7 Prime पर आज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न अच्छा खास डिस्काउंट दे रही है. वैसे इसके 3GB रैम वेरियंट की कीमत Rs. 12,990 है, लेकिन आज डिस्काउंट में यह सिर्फ Rs. 10,990 में मिल रहा है. यह स्मार्टफ़ोन ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा. Samsung Galaxy On7 Prime डुअल सिम और 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आता है.
Samsung Galaxy On7 Prime में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो इस फ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD TFT डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही इस फ़ोन के प्रदर्शन के लिए कंपनी ने इसमें 1.6GHz ओक्टा-कोर Exynos 7870 प्रोसेसर दिया है.
इसमें 3GB रैम के साथ ही 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.यह एक डुअल सिम स्मार्टफ़ोन है.
Samsung Galaxy On7 Prime में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13MP का फ्रंट और 13MP का रियर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. दोनों कैमरे f/1.9 अपर्चर से लैस हैं.
इस फ़ोन में की मोटाई के बारे में बात करें तो यह सिर्फ 8mm स्लिम है और इसमें मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन दिया गया है. Samsung Galaxy On7 Prime को पॉवर देने के लिए कंपनी ने इसमें 3300mAh की बैटरी भी दी है.