विसुअल सर्च फीचर के साथ Samsung Galaxy On7 Prime भारत में लॉन्च
Samsung Galaxy On7 Prime एंड्राइड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें 3300mAh की बैटरी भी मौजूद है.
Samsung Galaxy On7 Prime को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे दो वेरियंट में पेश किया गया है- 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज. Samsung Galaxy On7 Prime के 3GB रैम वेरियंट की कीमत Rs. 12,990 है, वहीँ इसके 4GB रैम वेरियंट की कीमत Rs. 14,990 है. यह स्मार्टफ़ोन भारत में सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा. इसकी पहली सेल का आयोजन अमेज़न इंडिया पर 20 जनवरी को किया जायेगा. यह स्मार्टफ़ोन ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा.
इस फ़ोन के साथ कुछ लॉन्च ऑफर भी मिलेंगे. जिसमें Rs. 2000 का जियो मनी कैशबैक, नो कॉस्ट EMI, अमेज़न पे पर 20% बैक और HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर 10% कैशबैक जैसे ऑफर्स शामिल हैं. हालाँकि खरीदारी करने से पहले आप इन सभी ऑफर्स से जुड़ी शर्तों को अच्छे से जान लें तो बेहतर होगा.
Samsung Galaxy On7 Prime में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो इस फ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD TFT डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही इस फ़ोन के प्रदर्शन के लिए कंपनी ने इसमें 1.6GHz ओक्टा-कोर Exynos 7870 प्रोसेसर दिया है.
जैसे की हम ऊपर बता चुके हैं, Samsung Galaxy On7 Prime दो वेरियंट में पेश किया गया है. पहले वेरियंट में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, वहीँ दूसरे में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.
Samsung Galaxy On7 Prime में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13MP का फ्रंट और 13MP का रियर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. दोनों कैमरे f/1.9 अपर्चर से लैस हैं.
इस फ़ोन में की मोटाई के बारे में बात करें तो यह सिर्फ 8mm स्लिम है और इसमें मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन दिया गया है. Samsung Galaxy On7 Prime को पॉवर देने के लिए कंपनी ने इसमें 3300mAh की बैटरी भी दी है. Samsung Galaxy On7 Prime डुअल सिम और 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आता है.