यह फ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है.
सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 स्मार्टफ़ोन को पिछले साल नवम्बर में भारत में पेश किया गया था. लॉन्च के समय इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 10,990 थी. अब इस फ़ोन की कीमत में कटौती की गई है. अब यह फ़ोन Rs. 1000 की कम कीमत के साथ मिल रहा है. अब इस फ़ोन को Rs. 9,990 की कीमत के साथ ख़रीदा जा सकता है. यह फ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है. यह फ़ोन ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध है.
अगर बात करें सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है. यह एक HD IPS डिस्प्ले है. यह 1.2GHz कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 410 क्वाडकोर प्रोसेसर और 1.5GB की रैम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड V5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.
इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसमें 3,000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3G, 4G LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS और USB का ऑप्शन है.