लिस्टिंग के अनुसार, इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 1080p की फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगी.
इस साल सैमसंग ने अभी तक भारत में अपनी कुछ ही डिवाइसेस पेश की हैं, लेकिन अब लग रहा है कि कंपनी जल्द ही भारत में एक नया फ़ोन पेश करने के बारे में सोच रही है. कंपनी ने पिछले साल ऑन7 को पेश किया था, और अब उम्मीद है कि कंपनी इसके नए वर्जन गैलेक्सी ऑन7 (2016) को पेश कर सकती है.
दरअसल इस फ़ोन को इंडियन इम्पोर्ट ट्रैकिंग वेबसाइट Zauba पर लिस्ट किया गया है. यहाँ इस फ़ोन को सैमसंग SM-G610F नंबर के साथ लिस्ट किया गया है, पिछले साल पेश किए गए ऑन7 2015 को यहाँ पर SM-G600 के नंबर से लिस्ट किया गया था.
इसके साथ ही बता दें कि, इस लिस्टिंग के जरिये इस फ़ोन के कुछ स्पेक्स भी सामने आए हैं. फीचर्स पर नज़र डालें तो यह फ़ोन ड्यूल-सिम के साथ आएगा. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 1080p की फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगी.
वैसे बता दें कि साल 2015 में पेश किए गए ऑन7 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया था. उम्मीद है कि इसे एक बढ़िया रैम के साथ पेश किया जा सकता है.