इस लिस्टिंग के अनुसार, इसमें 3GB की रैम, Exynos 7870 चिपसेट 1.59GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मौजूद है.
सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016) जिसका मॉडल नंबर SM-G6100 था, अभी कुछ समय पहले GFXBench मार्किंग वेबसाइट पर नज़र आया था, अब इस फ़ोन का एक नया वर्जन जिसका मॉडल नंबर सैमसंग SM-G610F है GeekBench मार्किंग वेबसाइट पर नज़र आया है. इस नए फ़ोन में Exynos 7870 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है. उम्मीद है कि SM-G610F भारत में गैलेक्सी ऑन7 (2016) के नाम के साथ पेश होगा. मॉडल नंबर SM-G610F को भारत की एक्सपोर्ट इम्पोर्ट वेबसाइट Zauba पर भी लिस्ट किया गया है, इससे उम्मीद है कि यह फ़ोन जल्द ही भारत में पेश होगा.
GeekBench वेबसाइट की लिस्टिंग के अनुसार, सैमसंग SM-G610F को सिंगल कोर टेस्ट में 742 मिले हैं. इस लिस्टिंग के अनुसार, इसमें 3GB की रैम, Exynos 7870 चिपसेट 1.59GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मौजूद है. यह एड्रेनो 506 GPU के साथ भी पेश होगा. इसमें एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. अगर बात करें Zauba लिस्टिंग की तो, गैलेक्सी ऑन7 (2016) में फिंगरप्रिंट सेंसर.