सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016) स्मार्टफ़ोन GFXBench पर आया नज़र

सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016) स्मार्टफ़ोन GFXBench पर आया नज़र
HIGHLIGHTS

यहाँ इस फ़ोन को 3GB रैम और एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लिस्ट किया गया है.

सैमसंग ने पिछले साल नवंबर में बाजार में गैलेक्सी ऑन7 स्मार्टफ़ोन को पेश किया था और पिछले काफी समय से ख़बरें है कि कंपनी इस फ़ोन के नए वर्जन पर काम कर रही है. सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016) स्मार्टफ़ोन अब GFXBench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर नज़र आया है. यहाँ इस फ़ोन के स्पेक्स के बारे में भी जानकारी दी गई है.

इसे भी देखें:  [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

बेंचमार्किंग वेबसाइट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016) स्मार्टफ़ोन में 4.8-इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी. यह स्मार्टफ़ोन 2GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर, एड्रेनो 506 GPU और 3GB रैम से लैस होगा. फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलेगा. 

सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016) स्मार्टफ़ोन के मिड-रेंज फ़ोन होगा. इसकी कीमत $150 से $200 (लगभग Rs 10,100-Rs 13,400) के बीच हो सकती है, यह अगस्त में पेश हो सकता है.

इसे भी देखें: अमेज़न ने भारत में पेश किया नया किंडल

इसे भी देखें: BSNL Rs. 118 में देगा साल भर की सर्विस

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo