सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016), ऑन5 (2016) TENAA पर आया नज़र
इस लिस्टिंग में सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 (2016) को मॉडल नंबर SM-G5700 से लिस्ट किया गया है.
सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016) और गैलेक्सी ऑन5 (2016) स्मार्टफ़ोन चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर नज़र आए हैं. इस लिस्टिंग से इन फोंस का डिज़ाइन और कुछ स्पेक्स सामने आये हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इस लिस्टिंग में सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 (2016) को मॉडल नंबर SM-G5700 से लिस्ट किया गया है. यह ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 5-इंच की HD डिस्प्ले से लैस है. इसके साथ ही इसमें 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. इसमें 2,600mAh की बैटरी मौजूद है. इसका साइज़ 142.8 × 69.6 × 8.1mm और वजन 142 ग्राम है. यह फ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. यह एंड्राइड 6.0.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
वहीँ अगर बात करें सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016) की तो इस लिस्टिंग में इस फ़ोन को मॉडल नंबर SM-G6100 से लिस्ट किया गे अहै. यह ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. और इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस फ़ोन में 3,300mAh की बैटरी मौजूद है. यह भी एंड्राइड 6.0 पर चलेगा.
इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी 4 GeekBench पर आया नज़र
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन 11 अगस्त को होगा भारत में लॉन्च