सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 2016 लॉन्च, स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस

Updated on 26-Sep-2016
HIGHLIGHTS

सैमसंग ने इसके साथ ही गैलेक्सी ऑन5 2016 का भी टीज़र जारी किया है.

सैमसंग ने बाज़ार में गैलेक्सी ऑन7 2016 को पेश किया है, सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 2016 गोल्ड, पिंक गोल्ड और ब्लैक रंग में मिलेगा. सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 2016 को फ़िलहाल चीन में पेश किया गया है और इसकी कीमत 1599 yuan (लगभग Rs. 16,035) है. इसके साथ ही कंपनी ने गैलेक्सी ऑन5 2016 का टीज़र भी जारी किया है, हालाँकि कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है. इस टीज़र के अनुसार, यह फ़ोन स्नेपड्रैगन 617 चिपसेट ओक्टा कोर 1.5GHz प्रोसेसर के साथ आता है. इसके अलावा कंपनी ने कुछ और जानकारी नहीं दी है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video

सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 2016 के फीचर्स पर अगर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह फ़ोन 2GHz ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर और एड्रेनो 506 GPU से लैस है. इस फोन में 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. यह 3300mAh की बैटरी के साथ आता है. यह फ़ोन फुल मेटल बॉडी के साथ आता है और इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. 

अगर इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है, साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह एक हाइब्रिड ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो, गैलेक्सी ऑन7 प्रो कीमत कीमत में कटौती

इसे भी देखें: मोटो Z स्मार्टफ़ोन 4 अक्टूबर को होगा भारत में लॉन्च

Connect On :